एकता कपूर के पॉपुलर शो नागिन का जाना पहचाना चेहरा एक्ट्रेस अदा खान अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नज़र आएंगी. अपनी पहली ओटीटी डेब्यू फिल्म 'एक मुलाकात' से अदा खान अपने करियर की एक नई पारी खेलने जा रही हैं. इस फिल्म में अदा के शशांक व्यास भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे.
![Adaa Khan](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/01/Adaa-Khan-OTT-debut-film-Ek-Mulaqat-1-800x450.jpg)
अपनी पहली फिल्म 'एक मुलाकात' के बारे में अदा खान ने कहा ये…
अपनी पहली फिल्म 'एक मुलाकात' के बारे में अदा खान ने कहा, "मुझे लगता है कि ओटीटी प्लेटफार्म से करियर की शुरुआत काफी अच्छी होती है. मैं ओटीटी प्लेफार्म पर और काम करना चाहती हूं."
![Adaa Khan](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/01/20210113_110219.jpg)
बता दें कि 'एक मुलाकात' फिल्म का निर्देशन मानव भिन्दर द्वारा किया जा रहा है. इस फिल्म में अदा के शशांक व्यास भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे. मानव के बारे में अदा ने कहा कि मानव उनके सबसे अच्छे दोस्त हैं और उन्होंने शूटिंग के अनुभव को यादगार बना दिया है. अपने सबसे अच्छे दोस्त मानव भिन्दर के बारे में अदा खान ने कहा, "अपने सबसे अच्छे दोस्त के साथ शूटिंग करना बहुत अच्छा अनुभव होता है, दोस्त के साथ शूटिंग करते समय आप ऐसा महसूस नहीं करते कि आप काम कर रहे हैं. हम एक-दूसरे की कंपनी एंजॉय करते हैं. शूटिंग के दौरान हमने खूब मजे किए. शूटिंग रात में थी, इसके बावजूद हम थकान या नींद महसूस नहीं कर रहे थे. ये अनुभव हम सबके लिए बहुत मजेदार था."
![Adaa Khan](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/01/adaa-shashank-600x800.jpg)
अदा को सरप्राइजेज़ पसंद हैं
अदा को ज़िंदगी से न कोई शिकायत है और न ही कोई चाह, जो मिला वो उसी में बहुत ख़ुश और संतुष्ट हैं. अदा कहती हैं, "मैं प्लानिंग में विश्वास नहीं करती, मैं व़क्त के साथ ख़ुद को ढाल लेती हूं और आगे बढ़ जाती हूं. सच कहूं, तो मुझे ज़िंदगी के सरप्राइजेज़ अच्छे लगते हैं."
![Adaa Khan](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/01/adaa-khan.jpg)
घूमने की शौकीन हैं अदा खान
एकता कपूर के पॉपुलर शो नागिन से खास पहचान बनाने वाली अदा खानअदा को ट्रैवल करना बहुत पसंद है. अदा खान का मानना है कि खूबसूरत जगहों की सैर करना स्ट्रेस दूर करने का सबसे अच्छा तरीका है. अदा जब भी प्रकृति के करीब होती हैं, तो वो बहुत अच्छा महसूस करती हैं.
![Adaa Khan](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/01/adaa-khan-1-800x599.jpg)
फिलहाल अदा खान अपने करियर की इस नई पारी से बहुत खुश हैं और इसी तरह लगातार काम करते रहना चाहती हैं.