Link Copied
Naagin Exposed: गोल्डन गाउन सरका रेड कारपेट पर (Naagin Exposed: Mouni Roy’s Wardrobe Malfuntion)
टीवी की नागिन (Naagin) यानी मौनी रॉय को उनके सेक्सी गोल्डन गाउन ने 'इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड 2016' में कर दिया हैरान. यूं तो शिमरी गोल्डन गाउन में मौनी बहुत ग्लैमरस नज़र आ रही थीं, लेकिन उनका फ्लोर-स्वीपिंग आउटफिट मौनी के चेहरे पर बार-बार असहजता ला रहा था.
मौनी को नागिन सीरियल के लिए बेस्ट एक्ट्रेस पॉप्युलर का अवॉर्ड मिला, लेकिन मौनी के चेहरे पर अपने आउटफिट को एडजस्ट करने की असहजता साफ देखने को मिल रही थीं. इसकी वजह से मौनी कैमरे से भी बचती फिर रही थीं. हालांकि मौनी ने स्मार्ट्ली सिच्युएशन को संभाल लिया, लेकिन उनके गोल्डन गाउन की चर्चा सरेआम हो रही है.