Link Copied
ताप्सी पन्नू की एक और दमदार फिल्म, ‘नाम शबाना’ का ट्रेलर रिलीज़ (‘Naam Shabana’ Trailer out)
फिल्म पिंक के बाद एक बार फिर ताप्सी पन्नु बेहद ही दमदार रोल में नज़र आ रही हैं. नीरज पांडे की फिल्म नाम शबाना अक्षय कुमार स्टारर फिल्म बेबी की बैकस्टोरी होगी, जो एजेंट शाबाना, जिसे ताप्सी पन्नू प्ले कर रही हैं, उस पर बेस्ड होगी. बेबी फिल्म में भी ताप्सी ने अंडरकवर एजेंट का किरदार निभाया था.
बेबी की स्पिन-ऑफ नाम शबाना बॉलीवुड में पहली फिल्म होगी. स्पिन-ऑफ का मतलब है किसी फिल्म के छूटे हुए पहलुओं को जोड़कर एक नई फिल्म बना दी जाए. बेबी में ताप्सी का छोटा-सा रोल था, जबकि इस फिल्म में ताप्सी पर पूरी फिल्म आधारित होगी. मनोज बाजपयी भी फिल्म में काफ़ी अलग अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं. देखें वीडियो.
https://www.youtube.com/watch?v=OP_dV87Vj5Q