टीवी के जाने माने एक्टर और 'नागिन' फेम अर्जुन बिजलानी की मां अस्पताल में भर्ती हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले एक्टर अर्जुन बिजलानी ने अस्पताल से अपनी मां का एक वीडियो शेयर किया है और उनकी सेहत से जुड़ी जानकारी फैन्स के साथ शेयर की है. अर्जुन बिजलानी ने वीडियो को पोस्ट कर अपनी मां से कहा है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगी. इसके अलावा एक्टर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी मां के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- 'लव यू मां.'
फोटो और वीडियो को देखने के बाद अर्जुन बिजलानी के टीवी इंडस्ट्री के फ्रेंड्स और फैन्स उनकी मां के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हिना खान और मौनी रॉय ने भी अर्जुन की अस्वस्थ मां के जल्द ठीक होने की कामना की है. हिना खान ने लिखा है- 'वो जल्द ही ठीक हो जाएंगी… हमारी दुआएं उनके साथ हैं.'
हिना खान के अलावा 'नागिन' में अर्जुन की को-स्टार रह चुकीं मौनी रॉय ने भी उनकी मां के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. मौनी रॉय ने कमेंट कर लिखा है- 'ढेर सारी शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के साथ अपना प्यार भेज रही हूं.' टीवी की नागिन मौनी रॉय के अलावा एक्टर विनीत रैना ने भी लिखा है- 'गेट वेल सून… मैं आपके हाथ का खाना जल्दी खाना चाहता हूं… प्रार्थना, शुभकामनाएं… ढेर साला प्यार…' इनके अलावा टीवी के कई और सितारों ने अर्जुन बिजलानी की मां के जल्दी ठीक होने की कामना की है. यह भी पढ़ें: NSE ने ट्विटर पर शेयर की ‘नागिन’ मौनी रॉय की हॉट तस्वीरें, फिर डिलीट कर मांगी माफी (NSE Shares ‘Nagin’ Mouni Roy’s Hot Pictures on Twitter, Later Deletes Them And Issues an Apology)
बता दें कि अर्जुन बिजलानी ने 11 जनवरी 2021 को अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसे अस्पताल में शूट किया गया था. वीडियो में अस्पताल के बेड पर उनकी मां लेटी हुई नज़र आ रही हैं, जिससे पता चलता है कि तबीयत ठीक न होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वीडियो में अर्जुन को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मम्मा आप जल्दी ही ठीक हो जाओगी. हालांकि एक्टर ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि उनकी मां को आखिर हुआ क्या है? यहां क्लिक कर देखें वीडियो… यह भी पढ़ें: रश्मि देसाई, अनीता हसनंदानी, निया शर्मा, करणवीर वोहरा… इन 6 मशहूर टीवी कलाकारों ने इसलिए बदला अपना नाम… (Rashmi Desai, Anita Hassanandani, Nia Sharma, Karanvir Bohra… 6 TV Actors Who Have Changed Their Names For Fame)
अर्जुन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों पर्दे से दूर हैं, लेकिन उन्हें कुछ समय पहले ही एक वेब सीरीज़ में देखा गया था. 38 वर्षीय एक्टर ने एकता कपूर के सीरियल 'कार्तिक' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इस सीरियल में उनके अपोज़िट फेमस एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट नज़र आई थीं, लेकिन उन्हें एकता कपूर के हिट शो 'नागिन' से बहुत ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली. इसके अलावा अर्जुन कई फ़िल्मों में भी नज़र आ चुके हैं और कई टीवी शोज़ को भी होस्ट कर चुके हैं.