Close

नरगिस फाखरी को बॉलीवुड में झेलना पड़ा था काफी कुछ, डिप्रेशन से उबरने में लगे 2 साल (Nargis Fakhri Had To Face A Lot In Bollywood, It Took 2 Years To Recover From Depression)

बॉलीवुड में फिल्म 'रॉकस्टार' से डेब्यू करने वाली मशहूर एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने फिल्मी सफर को याद किया और काफी कुछ कहा है. नरगिस ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर काफी नाखुशी जाहिर की है. एक्ट्रेस ने बताया कि जब वो फिल्म इंडस्ट्री में नई-नई आई थीं तो उन्हें काफी ईमानदार लेकिन इमैच्योर कहा जाता था. अपने स्ट्रगल को लेकर नरगिस ने काफी खुलकर बात की. आइए जानते हैं और क्या कुछ कहा एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

फैमिली के साथ नरगिस अमेरिका शिफ्ट हो गईं - रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'रॉकस्टार' से डेब्यू करने वाली नरगिस ने 'मद्रास कैफे', 'मैं तेरा हीरो' और 'हाउसफुल 3' जैसी कुछ फिल्मों में काम किया. यहां तक कि फिल्म 'स्पाई' से उन्होंने हॉलीवुड डेब्यू भी किया. लेकिन बाद अपने परिवार के साथ वो अमेरिका शिफ्ट हो गईं. हालांकि अब वो दोबारा से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करना चाहती हैं, जिसके लिए उन्हें कुछ अच्छे स्क्रिप्ट की तलाश है.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

'मैं काफी ईमानदार और सच्ची थी' - इंटरव्यू के दौरान नरगिस फाखरी ने अपने बारे में बात करते हुए कहा कि, "मुझे पैंतरेवाजी वाले इस कल्चर के बारे में पता नहीं था. मैं अपने फीलिंग्स को लेकर सच्ची और ईमानदार थी. मुझे कहा जाता था कि मैं काफी ईमानदार और सच्ची हूं, जो कि अच्छी बात नहीं है. आपको लोगों से बात करनी होगी, भले आप उनके साथ कंफर्टेबल न हों. आपको गेम फेस करना होगा, जो मैं नहीं कर सकती. मुझे इमैच्योर कहा गया."

ये भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करने के इतने करोड़ लेती हैं उर्वशी रौतेला, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Urvashi Rautela Takes So Many Crores For Posting A Post On Instagram, You Will Be Stunned To Know)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

स्ट्रेस की वजह से हो गई थीं बीमार - नरगिस फाखरी ने ये भी बताया कि लगातार 8 साल तक काम करने की वजह से उन्हें परिवार के साथ वक्त बिताने का समय नहीं मिला और अधिक स्ट्रेस होने की वजह से वो काफी बीमार रहने लगी थीं.

ये भी पढ़ें: वजन कम करने के बाद ये 3 चीज नहीं खाती हैं शहनाज गिल (Shahnaz Gill Does Not Eat These 3 Things After Losing Weight)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

विपासना मेडिकेशन से मिली मदद - नरगिस फाखरी ने बताया कि वो लगातार हेल्थ इशूज से परेशान रही थीं. एक्ट्रेस का कहना था कि उनके लिए आप डिप्रेस्ड शब्द का यूज कर सकते हैं. नगरिस ने कहा, "मैं अपने सिचुएशन से काफी नाखुश थी और खुद से सवाल करती थी कि फिर भी मैं यहां क्यों हूं. मुझे हेल्दी होने के लिए 2 साल का वक्त लग गया. मैंने अमेरिका में विपासना मेडिकेशन ज्वाइन किया."

ये भी पढ़ें: अनन्या पांडे की मां ने घर में बना रखा है ये सख्त रूल, हर किसी को करना पड़ता है फॉलो (Ananya Pandey’s Mother Has Made This Strict Rule At Home, Everyone Has To Follow)

Share this article