'गदर 2' (Gadar 2) ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पड़ फाड़ कमाई की है. पूरा बॉलीवुड जहां फिल्म की सक्सेस से खुश है और इस खुशी को सेलिब्रेट कर रहे हैं, वहीं बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) इस फिल्म की कामयाबी से नाराज़ नजर आ रहे हैं. गदर ही नही, वो द केरल स्टोरी (The Kerala Story) और कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) से भी खुश नहीं लग रहे हैं और इन फिल्मों के खिलाफ बयान दिया है.
बेबाक बयानों के लिए जाने जानेवाले नसीरुद्दीन शाह काफी समय से बॉलीवुड और फिल्मों के ट्रेंड के खिलाफ बोलते रहे हैं. इसकी वजह से कई बार उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा है. ट्रोलर्स उनकी कई बार जमकर क्लास लगा चुके हैं. इसके बावजूद नसीरुद्दीन बेबाकी से बोलते हैं. और अब लेटेस्ट नसीरुद्दीन ने 'गदर 2' की सक्सेस पर रिएक्ट (Naseeruddin Shah reacts on Gadar 2 success) किया है और इस फिल्म को डेंजरस ट्रेंड बताया है.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब नसीर से पूछा गया कि उन्होंने बतौर डायरेक्टर कमबैक करने के लिए 17 साल क्यों लगा दिए, तो वे बोले, "मैं अपने निर्देशन में बनाई पिछली फिल्म के सदमे से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था. वो उस तरह की नहीं बनीं, जैसा मैंने सोचा था."
नसीर ने बॉलीवुड में फिल्म मेकिंग के ट्रेंड में आए बदलाव पर भी बात की. वो बोले, "आज आप जितने अंध राष्ट्रभक्त होने, उतना ज्यादा पॉपुलर होंगे. यही चल रहा है देश में आजकल. अब अपने देश से प्यार करना काफी नहीं, देशभक्ति का ढोल पीटना और काल्पनिक दुश्मन पैदा करना जरूरी हो गया है. इन लोगों को इस बात का एहसास नहीं है कि वे जो कर रहे हैं, वो कितना नुकसानदायक है."
नसीर ने 'द केरला स्टोरी’ और ‘गदर-2’ के लिए भी नाराजगी जाहिर की. वो बोले, "हालांकि मैंने 'द केरला स्टोरी’ और ‘गदर-2’ दोनों ही फिल्में नहीं देखी हैं, लेकिन मुझे पता है कि फिल्म किस मुद्दे पर बेस्ड है. इन फिल्मों का पॉपुलर होना बहुत डिस्टर्बिंग है. ये ठीक नहीं है कि सच पेश करने वाली सुधीर मिश्रा, हंसल मेहता और अनुभव सिन्हा जैसे डायरेक्टर्स की फिल्में देखी नहीं जाती. ये अच्छी बात यह है कि ये फिल्ममेकर्स अपनी हिम्मत नहीं हारते और लगातार अच्छी कहानियां सुनाते हैं."
नसीर ने आगे कहा, " ये लोग आनेवाली पीढ़ी के लिए जिम्मेदार होंगे, जब लोग भीड़ देखेंगे और गदर 2 भी देखेंगे. और उन्हें तब समझ में आएगा कि कौन सी फिल्म सच दिखाती है. जो कुछ हो रहा है, वो भयानक है. फिल्म मेकर्स को ऐसी फिल्में बनाने में शामिल किया जा रहा है, जो गलत चीजों को बढ़ावा दे रही हैं. ये डेंजरस है."
बता दें कि नसीर 17 साल बाद बतौर डायरेक्टर वापसी कर रहे हैं. वो शॉर्ट फिल्म ‘मैन वुमन मैन वुमन’ डायरेक्ट कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने आखिरी बार 2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘यूं हाेता तो क्या होता’ बनाई थी. उनकी इस शॉर्ट फिल्म में नसीर के बेटे विवान और ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद मेन लीड रोल में नजर आएंगे.