सुप्रीम कोर्ट ने देशभर के सभी सिनेमाघरों में फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रीय गान बजाने का आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय गान बजते समय पर्दे पर राष्ट्रीय ध्वज दिखाया जाना भी अनिवार्य होगा और थिएटर में मौजूद सभी लोगों को राष्ट्रीय गान के सम्मान में खड़ा होना होगा.
- कोर्ट ने थिएटर मालिकों से कहा है कि जब राष्ट्रगान बज रहा हो तो उस समय स्क्रीन पर तिरंगा झंडा दिखाया जाए.
- थिएटर में बैठे हर आदमी को राष्ट्रगान के समय खड़ा होकर इसका सम्मान करना पड़ेगा.
टीवी और फिल्मों में राष्ट्रगान के दुरुपयोग पर दायर की गई एक याचिका की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि किसी भी तरह से राष्ट्रगान का व्यावसायिक फायदा न उठाया जाए और राष्ट्रगान का नाटकीय रूपांतरण करके न दिखाया जाए.
भोपाल में एनजीओ चलानेवाले श्याम नारायण की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने यह फैसला दिया है.
साल 1975 से पहले भी थिएटर बजाया जाता था राष्ट्रगान
- साल 1975 से पहले तक हर में थिएटर में शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजाना अनिवार्य था . - साल 2003 में महाराष्ट्र सरकार ने आदेश दिया था कि थिएटर में फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजाया जाए और तभी से इस आदेश का पालन हो भी रहा है.- प्रियंका सिंह
Link Copied