Close

10 ट्रिक्स नर्म-मुलायम व गुलाबी होंठों के लिए (Natural Remedies To Get Soft Lips)

होंठों की त्वचा बहुत नाजुक होती है. मौसम के बदलाव व रख-रखाव में थोड़ी भी लापरवाही करने पर होंठ फटने लगते हैं. हमारे द्वारा बताए गए कुछ कारगर उपाय अपनाकर आप हर मौसम में अपने होंठों को नर्म-मुलायम व गुलाबी रख सकती हैं. ट्रिक्स, नर्म-मुलायम, गुलाबी, होंठों के लिए, Natural Remedies, To Get Soft Lips 1. घी को गर्म करके उंगली से होंठों पर मलें. इससे होंठ नहीं फटेंगे. 2. होंठों की नमी बरक़रार रखने के लिए बरक़रार रखने के लिए रात में सोने से पहले होंठों पर दूध की मलाई लगाएं. 3. 1 टीस्पून स्ट्रॉबेरी के जूस में 2 टीस्पून पेट्रोलियम जेली मिलाएं और इसे लिप बाम की तरह इस्तेमाल करें. 4. सप्ताह में एक बार कोल्ड क्रीम में थोड़ा-सा शक्कर मिलाकर होंठों पर स्क्रब करें. 5. 1 टीस्पून गुलाबजल में 3-4 बूंद ग्लिसरीन मिलाकर रखें. इसे दिन में 3-4 बार होंठों पर लगाएं. इससे होंठ नहीं फटेंगे. 6. आधा टीस्पून पिसी हुई शक्कर में ऑलिव ऑयल मिलाएं. इसे उंगली या कॉटन बॉल से होंठों पर लगाकर हल्के से मॉलिश करें, जब फटे हुए होंठ की परत हट जाए तो होंठों को गीले कपड़े से पोंछकर लिप बाम लगाएं. इससे होंठ नर्म-मुलायम बने रहेंगे. 7. सॉफ्ट बेबी ब्रश पर पेट्रोलियम जेली लगाकर रातभर रख दें. सुबह पेट्रोलियम जेली लगे टूथब्रश से होंठों की धीरे-धीरे मालिश करें, इससे होंठों की पपड़ीनुमा त्वचा पूरी तरह निकल जाएगी. 8. आधा टीस्पून बेकिंग सोडा में थोड़ा-सा पानी मिलाकर पेस्ट बनाए. टूथब्रश पर पेस्ट लगाए और हल्के हाथों से होंठों की मालिश करें. आख़िर में लिप बाम से होंठों को मॉइश्‍चराइज़ करें. 9. 1 टीस्पून शहद में आधा टीस्पून शक्कर डालकर अच्छी तरह मिलाएं. तैयार पेस्ट को उंगली या ब्रश से होंठों पर लगाएं. जब ये सूख जाए तो कुनकुने पानी से होंठ को धो लें. 10. 1 टीस्पून गुलाबजल में 3-4 बूंद ग्लिसरीन डालकर अच्छी तरह मिला लें. तैयार पैस्ट रोज़ाना दिन में 3-4 बार होंठ पर लगाएं. लगातार ऐसा करने से फटे होंठ मुलायम हो जाएंगे. ये भी पढ़ेंः 5 मिनट हेयर स्टाइल्स   इसका रखें ख़्याल . होंठों पर बार-बार जीभ न फेंरे और न ही लिपस्टिक को बार-बार रीटच करें. . मैट फिनिशवाली डार्क लिपस्टिक का रेग्युलर इस्तेमाल न करें. . दिनभर में दो बार से ज़्यादा लिपस्टिक न लगाएं. . लिपस्टिक रिमूव करते समय जब लिपस्टिक का शेड आसानी से न निकले या होंठ ड्राय हो जाएं, उन पर पपड़ी जमने लगे, तब लिपस्टिक बदल     ये भी पढ़ेंः लिप करेक्शन    

Share this article