बॉलीवुड की मशहूर सिंगर और न्यूली मैरिड कपल नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह दुबई में हनीमून मना रहे हैं. हनीमून के रोमांटिक पलों के बीच ये कपल लगातार अपनी फोटोज़ और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है. आइए हम भी देखते है उनके हनीमून डायरी की एक झलक-
दुबई में हनीमून मानते हुए नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है.
कपल ने इन तस्वीरों में हनीमून के दौरान बिताए गए रोमांटिक लम्हों को शेयर किया हैं.
तस्वीरों में नेहा, रोहनप्रीत के साथ लिप टू लिप किस करते हुए नज़र आ रही है.
नेहा और रोहनप्रीत इन फोटोज में मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर शेयर की इन रोमांटिक फोटो में उनके चाहनेवाले जमकर कमेंट कर रहे हैं.
नेहा और रोहनप्रीत की इन मस्ती वाली तस्वीरों पर फैमिली मेंबर्स ने भी कमेंट किए हैं.
नेहा की बहन सोनू कक्कड़ ने "क्यूटीज: लिखा है, तो टोनी कक्कड़ ने कमेंट किया है, 'ओए होए कितने सुंदर हैं...'
रोहनप्रीत के साथ वाली फोटोज पर नेहा ने कैप्शन लिखा है', 'लव यू रोहनप्रीत सिंह...बेस्ट हनीमून'
नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'हनीमून डायरीज'
सिंगर नेहा ने उस होटल की तस्वीर भी शेयर की हैं, जहां पर ये कपल रुका हुआ है.
नेहा और रोहनप्रीत ने हनीमून के साथ-साथ दिवाली भी दुबई में ही सेलेब्रेट की.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी दिल्ली में 24 अक्तूबर को हुई थी.
शादी के बाद एक सप्ताह बाद ही दोनों हनीमून पर दुबई चले गए थे. दोनों के हनीमून के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.
नेहा कक्कड़ बॉलीवुड की फेमस सिंगर हैं, वहीं रोहनप्रीत भी उबरते हुए सिंगर हैं. हाल ही में उनका एक पंजाबी सांग रिलीज़ हुआ है.