Close

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने शेयर कीं हनीमून की रोमांटिक फोटोज, देखें कैमरे में कैद किए कुछ खास पलों को (Neha Kakkar And Rohanpreet Singh Share Honeymoon Photos)

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर और न्यूली मैरिड कपल नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह दुबई में हनीमून मना रहे हैं. हनीमून के रोमांटिक पलों के बीच ये कपल लगातार अपनी फोटोज़ और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है. आइए  हम भी देखते है उनके हनीमून डायरी की एक झलक-

दुबई में हनीमून मानते हुए नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है.

Neha Kakkar And Rohanpreet Singh

कपल ने इन तस्वीरों में हनीमून के दौरान बिताए गए  रोमांटिक लम्हों को शेयर किया हैं.

Neha Kakkar And Rohanpreet Singh

तस्वीरों में नेहा, रोहनप्रीत के साथ लिप टू लिप किस करते हुए नज़र आ रही है.

Neha Kakkar And Rohanpreet Singh

नेहा और रोहनप्रीत इन फोटोज में मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर  शेयर की इन रोमांटिक फोटो में उनके चाहनेवाले जमकर कमेंट कर रहे हैं.

Neha Kakkar And Rohanpreet Singh

नेहा और रोहनप्रीत की इन मस्ती वाली तस्वीरों पर फैमिली मेंबर्स ने भी कमेंट किए हैं.

Neha Kakkar And Rohanpreet Singh

नेहा की बहन सोनू कक्कड़ ने "क्यूटीज: लिखा है, तो टोनी कक्कड़ ने कमेंट किया है, 'ओए होए कितने सुंदर हैं...'

Neha Kakkar And Rohanpreet Singh

रोहनप्रीत के साथ वाली फोटोज पर नेहा ने कैप्शन लिखा है', 'लव यू रोहनप्रीत सिंह...बेस्ट हनीमून'

Neha Kakkar And Rohanpreet Singh

 नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'हनीमून डायरीज'

Neha Kakkar And Rohanpreet Singh

  सिंगर नेहा ने उस होटल की तस्वीर भी शेयर की हैं, जहां पर ये कपल रुका हुआ है.

Neha Kakkar And Rohanpreet Singh

नेहा और रोहनप्रीत ने हनीमून के साथ-साथ दिवाली भी दुबई में ही सेलेब्रेट की.

Neha Kakkar And Rohanpreet Singh

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी  दिल्ली में 24 अक्तूबर को हुई थी.

Neha Kakkar And Rohanpreet Singh

शादी के बाद एक सप्ताह बाद ही दोनों हनीमून पर दुबई चले गए थे. दोनों के हनीमून के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल  हो रहे हैं.

Neha Kakkar

नेहा कक्कड़ बॉलीवुड की फेमस सिंगर हैं, वहीं रोहनप्रीत  भी उबरते हुए सिंगर हैं. हाल ही में उनका एक पंजाबी सांग रिलीज़ हुआ है.

और भी पढ़ें: ‘कुंडली भाग्य’ के धीरज धूपर पत्नी विन्नी अरोरा संग मालदीव्स में मना रहे हैं शादी की चौथी सालगिरह (Kundali Bhagya’s Dheeraj Dhoopar Celebrates 4th Wedding Anniversary With Wife In Maldives)

Share this article