Close

न्यू मॉम सोनम कपूर ने शेयर की आनंद आहूजा संग थ्रोबैक Pic, कहा, ‘फिर से तैयार होकर डेट पर जाने के लिए और इंतज़ार नहीं कर सकती… (New Mommy Sonam Kapoor Shares A Throwback Pic With Anand Ahuja, Says ‘Can’t Wait To Dress Up And Go On A Date Again’)

कुछ दिन पहले मॉम बनी सोनम कपूर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर थ्रोबैक फोटो शेयर की है. यह फोटो उनके सगाई के दिन की है. इस गॉर्जियस फोटो को शेयर करते हुआ सोनम ने ऐसा कैप्शन लिखा लिखा, जिसने यूजर्स का ध्यान खींचा है.

सोनम कपूर और आनंद आहूजा हाल ही में पैरेंट्स बने हैं. कपल की खुशियां इन दिनों सातवें आसमान पर है. वजह है कि कपल के घर में बेबी बॉय का आगमन हुआ है. शादी के इतने साल बाद और मॉम बनने के बाद भी सोनम कपूर पति के साथ रोमांटिक डेट्स को बहुत मिस कर रही हैं.

सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर पति आंनद आहूजा के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की है. एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई यह तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई है. यह तस्वीर उनके इंगेजमेंट के तुरंत बाद की है. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए सोनम ने उन बीते दिनों को याद किया जब सोनम और आनंद एक साथ में डेट पर जाते थे.

सोशल मीडिया पर शेयर की गई  इस तस्वीर में कपल की जोड़ी बहुत ही प्यारी लग रही है. सोनम और आनंद दोनों ही स्टाइलिश आउटफिट में नज़र आ रहे हैं. ब्लैक टर्टल नेक स्वेटर टॉप में सोनम बेहद स्टनिंग लग रही हैं, जिसे उन्होंने ब्लैक और पर्पल फ्लोरल स्कर्ट के साथ पेयर किया है.एक्ट्रेस ने बालों का बन बनाया हुआ है. एक्सेससरी के नाम पर एक्ट्रेस ने सिर्फ नेकलेस पहना हुआ है.

आनंद आहूजा भी सूट और टाई में हैंडसम लग रहे थे. तस्वीर में दोनों परफेक्ट कपल लग रहे हैं.कैप्शन  इस तस्वीर को शेयर करते हुए सोनम ने लिखा, ‘हमारी सगाई के ठीक बाद… जिंदगी बस बेहतर हो गई है. ड्रेसअप और फिर से डेट पर जाने का इंतजार नहीं कर सकता.” सोनम के इस कैप्शन ने फैंस का ध्यान अपनी और खींचा है.

सोनम कपूर की इस तस्वीर पर उनके इंडस्ट्री से फ्रेंड्स, कलीग्स और फैंस दिल खोलकर कमेंट कर रहे हैं. एक्ट्रेस के पति ने भी सोनम की इस फोटो पर कमेंट किया है.

और भी पढें: कंगना रनौत से लेकर अनिल कपूर और अक्षय कुमार तक- बॉलीवुड के इन सेलेब्स ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई (From Kangana Ranaut To Anil Kapoor-Akshay Kumar: These Bollywood Stars Wish PM Narendra Modi On His Birthday)

Share this article