Link Copied
आज से ‘दंगल’ शुरू…फिल्म का पोस्टर रिलीज़
आमिर खान स्टारर फिल्म 'दंगल' का नया पोस्टर रिलीज़ हो गया है. पोस्टर काफ़ी इंट्रेस्टिंग है, जिसमें फिल्म में पहलवान बने आमिर खान अपनी दोनों बेटियों के साथ नज़र आ रहे हैं. दंगल रियल लाइफ पर बेस्ड फिल्म है, जिसमें आमिर हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगट का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में आमिर उम्र के दो पड़ाव की कहानी दिखाएंगे. एक में वो 20 साल के महावीर सिंह फोगट के रोल में होंगे, तो वहीं ये किरदार 60 साल के पड़ाव पर भी पहुंचेगा, जो इस पोस्टर में नज़र आ रहा है. इसमें आमिर यानी महावीर सिंह फोगट अपनी दोनों बेटियों गीता फोगट और बबीता कुमारी, जो ख़ुद भी पहलवान हैं के साथ नज़र आ रहे हैं. पोस्टर पर लिखा है, 'म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के?' वाक़ई गीता फोगट और बबीता कुमारी किसी से कम नहीं. साल 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स में जहां गीता ने गोल्ड मेडल जीता था, तो वहीं बबीता ने सिल्वर पर कब्ज़ा किया था. दंगल बॉक्स ऑफिस पर दंगल मचाने उतरेगी 23 दिसंबर को. फिलहाल ये तो फिल्म का पोस्टर ही है, जो काफ़ी सुर्खियां बटोर रहा है, देखते हैं फिल्म का ट्रेलर कितना दमदार होगा.