बिग बॉस 11 में प्यार के पींगे लड़ा चुके बंदगी कालरा और पुनीश शर्मा किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. शो के दौरान दोनों का रोमांस खूब चर्चे में रहा और शो के बाद भी उनका रिश्ता कायम है. और अब दोनों ने अपना पहला गाना ‘लव मी’ रिलीज़ किया है. गाने में दोनों की जो़ड़ी बेहद हॉट लग रही है. यह गाना मीत ब्रदर्स और खुशबु ग्रेवाल ने गाया है.
गाने में बंदगी और पुनीश की रियल लाइफ केमिस्ट्री साफ़ झलक रही है. दोनों ने कुछ समय पहले गाने का टीज़र रिलीज़ किया था जिसे ख़ूब पसंद किया गया था और अब इनका गाना भी यकीनन इनके फैन्स को पसंद आएगा. देखिए गाने का वीडियो.
https://www.youtube.com/watch?v=YlWu3kvgxiM ये भी पढ़ेंः Photo Gallery: देखें स्टार किड्स के कुछ अनसीन, तो कुछ पॉप्युलर पिक्स (Some Unseen Pics Of Star Kids)
Link Copied