Close

शादी के बाद पहली बार हाथ थामे स्पॉट हुए न्यूली वेड कपल रणदीप-लिन, सुर्ख लाल सूट में बेहद खूबसूरत दिखीं नई नवेली दुल्हन (Newly Wed Couple Randeep Hooda And Lin Laishram Make Their First Appearance Post Wedding, New Bride Lin Stuns In Red Suit)

रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) पिछले कई दिनों से अपनी शादी (Randeep Hooda wedding) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. रणदीप फाइनली 29 नवंबर को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम (Lin Laishram) संग शादी के बंधन में बंध गए हैं. ग्रैंड वेडिंग के बजाए एक्टर ने बेहद सिंपल और ट्रेडिशनल अंदाज में मणिपुर में शादी (Randeep hooda Lin Laishram Wedding in Manipur) रचाई. उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. शादी के बाद अब पहली बार रणदीप अपनी दुल्हनिया के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट (Randeep Hooda And Lin Laishram Make Their First Appearance) हुए. न्यूली वेड कपल की पहली झलक देखकर फैंस खुश हो गए हैं.

बीती रात रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम शादी के बाद मुंबई लौटे और न्यूली वेड कपल पहली बार मुंबई एयरपोर्ट पर हाथों में हाथ डाले स्पॉट हुआ. इस मौके पर पैपाराजी ने कपल को कैमरे में कैद कर लिया. कपल का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

वीडियो में रणदीप अपनी दुल्हनियां लिन का हाथ थामे बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. एयरपोर्ट से बाहर आते ही कपल ने पैप्स को जमकर रोमांटिक पोज़ दिए. शादी के बाद पहले पब्लिक अपीयरेंस के मौके पर जहां लिन ने सुर्ख लाल रंग का सूट पहना था और बिल्कुल नई नवेली दुल्हन लग रही थीं, वहीं रणदीप शादी के बाद एकदम सिंपल लुक में ही नजर आए. वो ऑल व्हाइट लुक में काफी हैडसम लग रहे थे. दोनों को हाथों में हाथ डाले स्पॉट किया गया. कपल के तौर पर दोनों मेड फॉर ईच अदर लग रहे थे.

इस वीडियो के सामने आते ही यूजर्स न्यूली वेड कपल को देखकर खुश हो गए हैं. उन्हें बी-टाउन की ये नई जोड़ी खूब पसंद आ रही है. यूजर्स कमेंट कर कपल को शादी की बधाई दे रहे हैं.

बता दें कि रणदीप हुड्डा ने 29 दिसंबर को गर्लफ्रेंड लिन लैशराम संग मणिपुर में मैतेई रीति रिवाज से शादी रचाई. शादी से पहले रणदीप ने बताया था कि वो लिन के ट्रेडिशन का सम्मान करना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने उनके रीति रिवाज से शादी करने का फैसला किया. शादी के बाद उन्होंने प्यारी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी के बाद अब मुंबई में रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें कई फिल्मी हस्तियां भी शामिल होंगी. हालांकि अभी रिसेप्शन की डेट और दूसरी डिटेल्स सामने नहीं आई हैं. 

Share this article