Close

शादी के बाद वेकेशन पर निकले न्यूली वेड्स आशीष विद्यार्थी, वाइफ रुपाली बरुआ संग शेयर की हैप्पी फोटो, फैंस ने लुटाया प्यार! (Newlywed Ashish Vidyarthi Drops Happy Picture With Wife Rupali Barua From Their Vacay, Fans Shower Love)

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर आशीष विद्यार्थी ने कुछ दिन पहले अपनी दूसरी शादी का ऐलान कर सबको चौंका दिया था. यहाँ तक कि एक्टर को 57 साल की उम्र में दूसरी शादी करने पर सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोलिंग का सामना पड़ा. और अब आशीष विद्यार्थी ने शादी के बाद अपने इंस्टाग्राम पर एक हैप्पी फोटो शेयर की है. इस हैप्पी फोटो में एक्टर के साथ उनकी वाइफ रुपाली बरुआ भी हैं.

एक्टर आशीष विद्यार्थी ने पिछले महीने असम की रहने वाली फैशन बिज़नेस वुमन से दूसरी शादी कर ली है. हालांकि 57 वर्षीय आशीष विद्यार्थी को इस उम्र में दूसरी शादी करने पर सोशल मीडिया यूजर्स ने बहुत खरी खोटी भी सुनाई. शादी के कुछ दिन बाद आशीष अपनी पत्नी रुपाली के साथ ड्रीमी हॉलिडे बिताने के लिए किसी अज्ञात लोकेशन पर रवाना हो गए हैं.

हाल ही में आशीष विद्यार्थी ने सोशल मीडिया पर वाइफ रुपाली के साथ अपनी एक हैप्पी फोटो शेयर की है. इस हैप्पी फोटो में आशीष और रुपाली दोनों कैज़ुअल आउटफिट पहने हुए बस में बैठे दिखाई दे रहे हैं. दोनों मुस्कुराते हुए कमरे के सामने पोज़ दे रहे हैं. बिना लोकेशन की जानकारी दिए इस तस्वीर को शेयर करते हुए आशीष ने कैप्शन लिखा- थैंक यू डिअर दोस्त. आपके प्यार और विशेज के लिए. अलशुक्रन बंधु… अलशुक्रन ज़िंदगी! थैंक यू टिनटिन इस खूबसूरत फोटो को कैप्चर के लिए.

एक्टर द्वारा इस पोस्ट को शेयर करने के बाद फैंस उनकी इस तस्वीर पर अपना प्यार दिखा रहे हैं. और उम्र के इस पड़ाव पर एक नई  शुरुआत करने के उन्हें बधाई दे रहे हैं. इस फोटो को देखकर कुछ फैंस ऐसा अनुमान लगा रहे हैं, जैसे कपल सिंगापुर में वेकेशन बिता रहा है. एक फैन ने लिखा- सिंगापुर में आपका स्वागत है. उम्मीद करते हैं कि हम मिल सकते हैं. तो दूसरे फैन ने अपनी ख़ुशी जताते हुए लिखा- "Aww ये बहुत क्यूट है सर. लव इट. अनेक फैंस ने न्यूली मैरिड कपल की इस प्यारी तस्वीर पर रेड हार्ट वाले इमोजी सेंड किए हैं.

Share this article