टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा आज 17 सितम्बर को अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं. लेकिन एक्ट्रेस के बर्थ डे सेलिब्रेशन की शुरुआत बीती रात से हो चुकी हैं. निया ने अपने बर्थ बैश की तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एड की है, साथ ही अपने लैविश घर की झलकियां दिखाकर सोशल मीडिया पर अपने फैंस को अपडेट किया है. आइए देखते हैं नागिन फेम एक्ट्रेस निया शर्मा के बर्थ सेलिब्रेशन और लग्ज़री होम की खूबसूरत तस्वीरें.
आजकल टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा की खुशियां आसमान को छू रही हैं. हो भी क्यों नहीं, आखिर वजह भी इतने खास हैं. हाल ही में निया शर्मा ने मुंबई में नया घर ख़रीदा है और बीते सोमवार को अपने नए लग्ज़ीरियस घर में गृह-प्रवेश किया और आज निया शर्मा अपने इस नए लैविश घर में अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं. बर्थडे सेलिब्रेशन के इस मौके पर उनके क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स मौजूद थे. एक्ट्रेस ने बर्थडे सेलिब्रेशन के साथ ही अपने खूबसूरत घर की झलकियां अपने फैंस को दिखाई हैं.
अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की इन तस्वीरों में हॉल्टेर नेक वाले इस साटन ब्लू गाउन को पहने हुए निया बेहद खूबसूरत लग रही थीं. प्लंजिंग नेकलाइन और फ्रंट स्लिट वाले इस गाउन पहनकर निया ने अपने बर्थडे लुक में सिर्फ ग्लैमर का तड़का लगाया है.
अपने बर्थडे का केक काटने से लेकर उनके वाइट थीम वाले खूबसूरत घर तस्वीरें देखने तक, यहां तक की फ्रेंड्स के साथ उनके घर से मुंबई की स्काइलाइन के सीन्स दिखाने, इन सभी तस्वीरों में निया शर्मा मस्ती करते हुए बहुत प्यारी लग रही हैं.
एलिगेंट मेकअप के साथ अपने लुक को कम्पलीट करते हुए निया ने अपने बालों को खुला रखा है. अपनी खूबसूरत आंखों को मस्कारे हाईलाइट है. सोशल मीडिया पर शेयर की गई अनेक तस्वीरों में फैंस को निया की और उनके बर्थडे पार्टी की झलक देखने को मिली है.
निया के दोस्त ने उन्हें पिंक कलर के खूबसूरत बैलून का सेट भेजा था, जिस पर 'हैप्पी बर्थडे' लिखा हुआ था. बर्थडे बैश की इन तस्वीरों को देखकर फैंस अंदाज़ा लगा सकते हैं कि निया चिल मूड में थी और उसी बात का सबूत है इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की गई कई तस्वीरें हैं.
बर्थडे सेलिब्रेशन की इन सभी तस्वीरों में निया बेहद खुश नज़र आ रही थी. एक तस्वीर में एक्ट्रेस अपने बर्थडे का केक काटती हुई दिख रही है.
बाद में वे अपने बेस्ट फ्रेंड्स के साथ मस्ती-मज़ाक करते हुए करते दिख रही हैं.
उनके फ्रेंड्स ने बीते रात के निया के जन्मदिन के इस सेलिब्रेशन को हर खास पल को कैद किया.
फोटो सोर्स: