Close

#HBD Nia Sharma: नए घर में मनाया ‘नागिन’ गर्ल निया शर्मा ने अपना 31वां जन्मदिन, दिखाई अपने लैविश घर की कुछ झलकियां (Nia Sharma Celebrates Her 31st Birthday In Her New Home, Shares Fresh Glimpses Of Her Lavish house)

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा आज 17 सितम्बर को अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं. लेकिन एक्ट्रेस के बर्थ डे सेलिब्रेशन की शुरुआत बीती रात से हो चुकी हैं. निया ने अपने बर्थ बैश की तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एड की है, साथ ही अपने लैविश घर की झलकियां दिखाकर सोशल मीडिया पर अपने फैंस को अपडेट किया है. आइए देखते हैं नागिन फेम एक्ट्रेस निया शर्मा के बर्थ सेलिब्रेशन और लग्ज़री होम की खूबसूरत तस्वीरें.

आजकल टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा की खुशियां आसमान को छू रही हैं. हो भी क्यों नहीं, आखिर वजह भी इतने खास हैं. हाल ही में निया शर्मा ने मुंबई में नया घर ख़रीदा है और बीते सोमवार को अपने नए लग्ज़ीरियस घर में गृह-प्रवेश किया और आज निया शर्मा अपने इस नए लैविश घर में अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं. बर्थडे सेलिब्रेशन के इस मौके पर उनके क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स मौजूद थे. एक्ट्रेस ने बर्थडे सेलिब्रेशन के साथ ही अपने खूबसूरत घर की झलकियां अपने फैंस को दिखाई हैं.

Nia Sharma

अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की इन तस्वीरों में हॉल्टेर नेक वाले इस साटन ब्लू गाउन को पहने हुए निया बेहद खूबसूरत लग रही थीं. प्लंजिंग नेकलाइन और फ्रंट स्लिट वाले इस गाउन पहनकर निया ने अपने बर्थडे लुक में सिर्फ ग्लैमर का तड़का लगाया है.

और भी पढें: कपिल शर्मा ने घर पर सेलिब्रेट किया गणेश चतुर्थी का त्योहार, खूबसूरत गणपति को देखकर झूम उठी बेटी अनायरा, वायरल हुआ क्यूट डांस वीडियो (Kapil Sharma’s Home As He Celebrated Ganesh Chaturthi, Daughter Anayra Does A Cute Dance)

Nia Sharma

अपने बर्थडे का केक काटने से लेकर उनके वाइट थीम वाले खूबसूरत घर तस्वीरें देखने तक, यहां तक की फ्रेंड्स के साथ उनके घर से मुंबई की स्काइलाइन के सीन्स दिखाने, इन सभी तस्वीरों में निया शर्मा मस्ती करते हुए बहुत प्यारी लग रही हैं.

Nia Sharma

एलिगेंट मेकअप के साथ अपने लुक को कम्पलीट करते हुए निया ने अपने बालों को खुला रखा है. अपनी खूबसूरत आंखों को मस्कारे हाईलाइट है. सोशल मीडिया पर शेयर की गई अनेक तस्वीरों में फैंस को निया की और उनके बर्थडे पार्टी की झलक देखने को मिली है.

Nia Sharma

निया के दोस्त ने उन्हें पिंक कलर के खूबसूरत बैलून का सेट भेजा था, जिस पर 'हैप्पी बर्थडे' लिखा हुआ था. बर्थडे बैश की इन तस्वीरों को देखकर फैंस अंदाज़ा लगा सकते हैं कि निया चिल मूड में थी और उसी बात का सबूत है इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की गई कई तस्वीरें हैं.

Nia Sharma

बर्थडे सेलिब्रेशन की इन सभी तस्वीरों में निया बेहद खुश नज़र आ रही थी. एक तस्वीर में एक्ट्रेस अपने बर्थडे का केक काटती हुई दिख रही है.

Nia Sharma

बाद में वे अपने बेस्ट फ्रेंड्स के साथ मस्ती-मज़ाक करते हुए करते दिख रही हैं.

Nia Sharma

उनके फ्रेंड्स ने बीते रात के निया के जन्मदिन के इस सेलिब्रेशन को हर खास पल को कैद किया.

 फोटो सोर्स:

और भी पढें: नागिन’ गर्ल निया शर्मा ने मुंबई में ख़रीदा नया घर, एक्ट्रेस ने की नए घर में पूजा, देखें ‘गृहप्रवेश’ की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज़ (‘Naagin’ Girl Nia Sharma Buys A New Home, Actress Performs ‘Griha Pravesh’, See Photos And Videos)

Share this article