पूरे देश में गणेशोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है, ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्रिटी भी गणेश सेलिब्रेशन मनाने में पीछे नहीं हैं. कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा के घर पर गणेश चतुर्थी भी बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. कपिल शर्मा भी अपने घर भी अपने घर गणपति लेकर आए हैं. इस अवसर पर कपिल शर्मा की बेटी अनायरा ने जैसे ही सजे-धजे और खूबसूरत गणेश जी को देखा, तो बेबी अनायरा ख़ुशी के मारे डांस करने लगी.
एक्टर और होस्ट कपिल शर्मा भी अपने परिवार के साथ घर पर गणेश चतुर्थी बहुत उत्साह के साथ मना रहे हैं. गणपति सेलिब्रेशन करते हुए कपिल ने अपने घर पर आए गणपति की एक झलक अपने चाहने वालों को भी दिखाई है. जैसे ही कॉमेडियन कपिल शर्मा की मम्मी और उनकी बेटी अनायरा फूलों से सजे-धजे गणपति जी को देखते हैं, तो बेटी अनायरा ख़ुशी से डांस करने लगती है.
कपिल शर्मा ने सपकाल मीडिया पर एक और इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है, जिसमें बेबी अनायरा ब्लू कलर की ड्रेस में तैयार होकर अपनी दादी के साथ आती हैं, और गणपति को देखकर डांस करने लगती है. ब्लू कलर की ड्रेस में बेबी अनायरा बहुत ही क्यूट लग रही है.
इससे पहले भी कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ भी गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक भी गणपति दर्शन के लिए गया कपिल शर्मा के घर गई थी.
द कपिल शर्मा शो' की पॉप्युलर कॉमेडियन भारती सिंह वहां पहले से ही मौजूद थी गणेश जी के दर्शन करने के लिए वे भी कपिल के घर गई थीं.
हाल ही में बीते शनिवार के दिन शो 'अफआई आर' एक्ट्रेस कविता कौशिक ने बताया कि 2016 में उनके पिता का देहांत हो गया था, जिसकी वजह से उन्होंने गणेश उत्सव बीच में छोड़ दिया था. कविता ने अपने इंस्टाग्राम पर इमोशनल नोट शेयर किया था और बताया कि पिता के निधन के बाद से वे टूट चुकी हैं, इसलिए उन्होंने भगवान गणेश की मूर्ति लाना बंद कर दिया.
फोटो सोर्स; इंस्टाग्राम