Nickyanka Wedding: उम्मेद भवन में हुए रिसेप्शन की पिक्स (Nickyanka at their Umaid Bhawan reception, See Pics)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) की शादी (Wedding) और रिसेप्शन (Reception) की रोज़ाना नई-नई तस्वीरें (New Pictures) इंटरनेट पर तहलका मचा रही हैं. हर एक तस्वीर में प्रियंका और निक की जोड़ी कमाल की लग रही है. पीसी और निक के उम्मेद भवन में हुए रिसेप्शन की तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. कस्टम मेड रेड गाउन में प्रियंका किसी प्रिंसेज़ से कम नहीं लग रही हैं. पिक्चर्स को देखकर लग रहा है कि सिंड्रेला अपने प्रिंस के साथ खड़ी है. लाइट ब्लू कलर के सूट में निक कमाल के दिख रहे थे. हमेशा की तरह निक और प्रियंका काफ़ी ख़ुश दिख रहे हैं. आप भी देखिए ये पिक्स...
ये भी पढ़ेंः Film Review: सारा ने जीता दिल, पर कहानी है कमज़ोर कड़ी (Movie Review Of Film Kedarnath)