Close

पंकज धीर के निधन के बाद धर्मेंद्र ने ICU से किया था फोन, हीमैन को याद करते हुए निकितिन धीर बोले- उन्होंने कहा था कि वे जल्दी घर आ जाएंगे (Nikitin Dheer remembers Dharmendra calling from ICU after Pankaj Dheer’s death, Says – He said he will be back home soon)

दिवंगत पंकज धीर के बेटे निकितिन धीर (Late Pankaj Dheer's Son Nikitin Dheer) ने सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र (Bollywood Heman Dharmendra) को याद किया. धर्मेंद्र के निधन पर निकेतन धीर ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट (Emotional Note) शेयर करते हुए लिखा- उनकी फैमिली के साथ धर्मेंद्र की कितनी क्लोज बॉन्डिंग है.

24 नवंबर को बॉलीवुड के लीजेंड एक्टर धर्मेन्द्र का निधन हो गया. लेकिन एक्टर के चाहने वाले अभी भी उन्हें याद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. एक्टर निकितिन धीर ने भी 89 वर्षीय धर्मेंद्र को याद करते हुए अपने इंस्टाग्राम एक भावुक कर देने वाला किस्सा शेयर किया.

निकितिन धीर ने इमोशनल कर देने वाले नोट में लिखा- मेरे पिता और मैं अक्सर हमारी फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट सक्सेसफुल और ऑल टाइम हीरोज के बारे में डिस्कस करते रहते थे. वे कौन एक्टर हैं जो अब तक सक्सेसफुल एक्टर की लिस्ट में हैं. पापा बिना पलक झपकाए हमेशा धरम अंकल का नाम लेते थे. पापा हमेशा कहते थे - सबसे मर्दाना, मोस्ट हैंडसम, मोस्ट हंबल और गोल्डन हार्ट वाला, सच्चे दिल वाला है तो सिर्फ धरम अंकल.

निकितिन ने आगे लिखा - जब मेरे पिता का निधन हुआ तो धरम अंकल ने मेरी मॉम को कॉल किया था. जबकि वे खुद आईसीयू में थे. आईसीयू से कॉल करते हुए उन्होंने अपना प्यारऔर संवेदना व्यक्त की. मां से कहा कि वे जल्द ही घर वापस आ जाएगा, चिंता न करें.. पापा का जाना उनके लिए पर्सनल लॉस के जैसा है. हम उनकी गोद में बड़े हुए हैं. उनसे सिर्फ प्यार और आशीर्वाद मिला है. पापा ने उन को हमेशा उस मुस्कान के साथ देखा है जो कमरे में रोशनी बिखेर देती है. उनका हाथ हमेशा हमें आशीर्वाद देने के लिए उठा रहता था. फिल्म इंडस्ट्री में आपके अमूल्य योगदान के लिए धन्यवाद.

हमारे बचपन को खुशियों से भरने के लिए धन्यवाद। हमको ये दिखाने के लिए धन्यवाद कि एक पुरुष कैसा हो सकता है? उसे कैसा होना चाहिए. आपके छोड़े हुए खालीपन को कोई कभी नहीं भर सकता. धर्मेंद्र जैसा दूसरा कोई कभी नहीं होगा.पूरे परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना, हमेशा अपार प्रेम और सम्मान. ओम शांति. धर्मेंद्र के लिए लिखा निकितिन का ये ईमोशनल पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.

Share this article