- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
निक्की तंबोली के पज़ेसिव बॉयफ्रे...
Home » निक्की तंबोली के पज़ेसिव बॉ...
निक्की तंबोली के पज़ेसिव बॉयफ्रेंड का पता चलते ही घरवालों ने उनका कॉलेज जाना करवा दिया था बंद, पर आज तक निक्की ने नहीं तोड़ा वो रिश्ता, एक्ट्रेस ने खुद किया ख़ुलासा! (Nikki Tamboli’s Parents Stopped Her Going To College Because Of Possessive Boyfriend, Actress Says, She Still Did Not Break Up With Him)

निक्की तंबोली को अब सारा देश जानता है, बिग बॉस में उन्होंने अपने जलवे दिखाए जो लोगों को खूब भाए. निक्की काफ़ी मुंहफट हैं और उनकी ये बात किसी को बेहद पसंद है तो किसी को नापसंद.
निक्की ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ़ को लेकर बड़ा खुलासा किया है. निक्की ने बताया कि कॉलेज के दिनों में उनका एक बॉयफ्रेंड था जो उनको लेकर काफ़ी पज़ेसिव था. निक्की ने बताया कि जब उनके घरवालों को उनके बॉयफ्रेंड के बारे में पता चला तो उन्होंने निक्की का कॉलेज जाना ही बंद करवा दिया. निक्की ने आगे बताया कि वो लड़का उनके कॉलेज का नहीं था, बल्कि बाहर का था, लेकिन निक्की ने आज तक उसके साथ ब्रेकअप नहीं किया.
निक्की ने अपने करियर की शुरुआत साउथ की फ़िल्मों से की थी, लेकिन बिग बॉस 14 ने उन्हें एक अलग ही मुक़ाम पर पहुंचा दिया और आज वो बेहद पॉप्युलर हैं. वो ख़तरों के खिलाड़ी सीज़न 11 में भी नज़र आई थीं और अपने स्टाइल व कपड़ों को लेकर भी काफ़ी ट्रोल होती रहती हैं वो.
Photo Courtesy: Instagram