टीवी के सबसे प्यारे और आदर्श कपल माने जानेवाले करण मेहरा (karan Mehra) और निशा रावल (Nisha Rawal) के बीच पिछले एक साल में जो कुछ भी हुआ उससे साफ़ ज़ाहिर होता है कि आदर्श जोड़ी तो क्या इनसे ज़्यादा बेमेल जोड़ी कोई और नहीं. दोनों ने ही एक-दूजे पर कई गंभीर आरोप लगाए. पहले निशा ने कहा कि करण उनके साथ मारपीट (domestic violence) करते हैं और उनका एक्स्ट्रा मैरिटल अफ़ेयर (extra marital affair) भी है. इसी के चलते निशा ने करण पर घरेलू हिंसा का केस भी दर्ज कराया था जिसके चलते करण को कुछ दिन जेल में बिताने पड़े थे. उसके बाद वो बेल पर बाहर आ गए.
करण ने भी निशा पर कई आरोप लगाए और कहा कि वो चोट उसने खुद ही लगाई है, इसके अलावा करण ने निशा पर अपने राखी ब्रदर यानी मुंह बोले भाई संग एक्स्ट्रा मैरिटल अफ़ेयर का भी आरोप लगाया. लॉक अप में निशा ने भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफ़ेयर की बात क़ुबूली थी जिसके बाद करण ने कहा जब मैंने कहा था तो कोई विश्वास नहीं कर रहा था. करण ने ये तक कहा कि निशा व उनके बॉयफ़्रेंड ने उनका घर भी हड़प लिया है और उनको बेघर कर दिया है.
अब निशा ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेन्स कर करण के सभी आरोपों का जवाब देते हुए एक बार फिर करण पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. निशा ने कहा कि उन्होंने करण को भी मैसेज किया है कि इस तरह सहानुभूति लेना बंद करें. अपनी प्रेस कॉन्फ़्रेन्स में निशा ने करण से कहा- प्लीज़ इसे बंद करो. ये ड्रामा बन रहा है और मीडिया ट्रायल बन रहा है. इसे सिविलाइज तरीके से करते हैं. मैं असुरक्षित महसूस करती हूं. ऐसा करना बंद करो. मुझे अपने और अपने बच्चे के लिए डर लग रहा है. क्या होगा अगर कल को उनका बच्चा ये सब वीडियो देखेगा तों या क्या होगा अगर मैं घर से बाहर कदम रखती हूं और कोई मेरे बेटे के सामने कुछ कहता है?
सच तो ये है कि मैं विक्टिम कार्ड नहीं खेल रही हूं, बल्कि करण विक्टिम, सिंपैथी कार्ड खेल रहा है. मैं एक स्वस्थ वातावरण में अपने बच्चे की परवरिश करना चाहती हूं और अगर करण मेहरा योगदान नहीं दे सकते हैं तो कृपया पीछे हट जाएं. मुझे अपनी ज़िंदगी जीने दें.
रोहित सेठिया संग अफ़ेयर के आरोपों पर निशा ने कहा- मैं इस बारे में किसी के प्रति जवाबदेह नहीं हूं. हम दोनों ही एडल्ट हैं. ब्रेकअप के बाद मैं अपनी ज़िंदगी में क्या करती हूं इससे किसी को मतलब नहीं होना चाहिए. अपनी निजी ज़िंदगी से जुड़ी मैं वो ही बात करूंगी या बताऊंगी जो मैं खुद अपनी मर्ज़ी से बताना चाहूंगी. हर अफवाह पर सफाई देना जरूरी नहीं है और वो भी सिर्फ इसीलिए कि करण ने मुझ पर ये आरोप लगाए हैं. हम सबकी पर्सनल लाइफ़ होती है, मैं अपनी निजी ज़िंदगी में क्या करती हूं इससे करण को कोई लेना-देना नहीं होना चाहिए और वो क्या करता अपनी पर्सनल लाइफ में इससे मुझे कोई लेना-देना नहीं होना चाहिए. ये उसकी चॉइस है. हमारी अपनी पर्सनल लाइफ होती है और हम एक दूसरे के प्रति जवाबदेह नहीं हैं. वैसे भी यह बात इस मामले से संबंधित भी नहीं है.
निशा ने ये भी कहा कि उन्होंने करण से कोई ऐलिमनी नहीं मांगी सिर्फ़ बेटे की परवरिश के लिए कॉम्पन्सेशन मांगा है और अगर वो न देना चाहें तो भी कोई बात नहीं, लेकिन वो ये घर ख़ाली नहीं करेंगी क्योंकि इसके लिए दोनों ने ही लोन लिया है.
निशा ने करण पर ये भी आरोप लगाए हैं कि वो सही से क़ानूनी प्रक्रिया को फ़ॉलो नहीं कर रहे. निशा ने कहा मैंने कभी भी करण को बेटे कविश से मिलने से नहीं रोका, करण कोर्ट से विज़िटिंग राइट्स ले कर भी बेटे से मिल सकते थे लेकिन इतने समय से उन्होंने ये तक जानने की कोशिश नहीं की कि बेटे का खर्च कैसे चल रहा है. वो बेटे की कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेना चाहते, पर लोगों को ज़रूर ये दिखाते हैं कि मैं उनको मिलने नहीं दे रही और वो अपने बच्चे से मिलने को तरस रहे हैं. वो फुल कस्टडी चाहते हैं, लेकिन हर चीज़ की एक क़ानूनी प्रक्रिया होती है.
निशा ने कहा मेरे अफ़ेयर की बात करते हैं वो खुद अपने एक्स्ट्रा मैरिटल अफ़ेयर पर क्यों नहीं बोलते. मैं उस लड़की का नाम जानती हूं लेकिन मैं किसी को बदनाम नहीं करना चाहती.