एक इंटरव्यू में नीता अंबानी ने इस बारे में खुलासा करते हुए कहा था, "मैं शादी के बाद मां बनना चाहती थी, लेकिन शादी के कुछ सालों बाद मुझे डॉक्टरों ने कहा कि मैं मां नहीं बन सकती. मेरे लिए यह शॉकिंग था. क्योंकि जब मैं स्कूल में भी थी, तब मैं निबंध लिखा करती थी कि जब मैं मां बनूंगी... इसलिए जब शादी के बाद 23 साल की उम्र में डॉक्टरों में जब मुझसे कहा कि मैं कभी मां नहीं बन सकती तो मैं पूरी तरह टूट गई, लेकिन भगवान की दया और मेरी क़रीबी मित्र डॉ. फिरोजा पारिख की मदद से मैंने जुड़वा बच्चों को कंसीव किया. ''
https://www.instagram.com/p/Bv_1H67gIN4/
उसी इंटरव्यू में नीता अंबानी ने बताया था कि उनकी प्रेग्नेंसी बहुत मुश्किल भरी थी. उन्होंने आईवीएफ (IVF) के जरिए जुड़वा बच्चों को कंसीव किया था और उनका जन्म समय से पहले ही हो गया था. लेकिन इसके तीन साल बाद अनंत अंबानी को नीता अंबानी ने नैचुरली कंसीव किया. उनकी यह प्रेग्नेंसी एकदम नॉर्मल थी, लेकिन इस प्रेग्नेंसी के दौरान उनका वज़न बहुत बढ़ गया था. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि मुझे मां बनने की इतनी ज़्यादा ख़ुशी थी कि मैंने ख़ुद को खुली छूट दे दी और इसी कारण मेरा वजन बहुत बढ़ गया.
इस अन्य इंटरव्यू में नीता की बेटी ईशा अंबानी परिमल ने बताया था कि उनका और उनके भाई आकाश अंबानी का जन्म IVF के जरिए हुआ था. उन्होंने कहा कि शादी के सात साल बाद मेरा और मेरे भाई का जन्म IVF के जरिए हुआ और उसके बाद मेरी मां फुल टाइम मदर बन गईं और जब हम पांच साल के हो गए, तब वे काम पर वापस लौटीं.
एक इंटरव्यू में नीता ने अपने बच्चों की परवरिश के बारे दिलचस्प खुलासे करते हुए बताया था कि उन्होंने अपने बच्चों को सामान्य बच्चों की तरह पालने की पूरी कोशिश की. ''जब मेरे बच्चे छोटे थे तो मैं उन्हें हर शुक्रवार पांच रुपए स्कूल की कैंटीन में खाने के लिए दिया करती थी. एक बार मेरा सबसे छोटा बेटा अनंत मेरे पास दौड़ते हुए आया और मुझसे 10 रुपए मांगने लगा. जब मैंने उससे इसकी वजह जाननी चाही, तो उसने बताया कि उसके दोस्त उस पर हसंते हैं और 5 रुपए देखते ही बोलते हैं कि अंबानी है या भिखारी... उसकी यह बात सुनकर मैं अपनी हंसी नहीं रोक पाई.."
ये भी पढ़ेंः नेहा धूपिया के पति अंगद बेदी की एक्स गर्लफ्रेंड ने ब्रेकअप के बारे में किया यह खुलासा (Nora Fatehi Finally Opens Up On Her Break-Up With Angad Bedi)
Link Copied
