इस ख़बर के आने के बाद से ही दीपिका व नोवाक की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. ये तस्वीरें दीपिका के वर्ष 2016 में लॉस एन्जिलिस के ट्रिप के दौरान निकली गई थीं. जब दीपिका व नोवाक ने एक हाई-ऐंड बार द नाइस गाय (The Nice Guy) में साथ-साथ डिनर किया था और फिर एक ही गाड़ी में निकले थे. लेकिन तब विदेशी मीडिया दीपिका को पहचान नहीं पाई थी और उन्हें नोवाक की फ़ीमेल कम्पेनियन बताया था.
डेली मेल में छपे ख़बर के अनुसार, नोवाक की पूर्व प्रेमिका नताशा ने कहा है कि नोवाक दीपिका को डेट करके ज़्यादा खुश होंगे. आपको बता दें कि नताशा वर्ष 2011 से 2014 तक नोवाक की गर्लफ्रेंड थीं, उस दौरान नोवाक जेलिना रिस्टिक को भी डेट कर रहे थे, जो अब उनकी पत्नी हैं.
ख़बर है कि नोवाक और जेलिना के बीच संबंध ठीक नहीं चल रहे हैं और उनकी शादी काफ़ी उतार-चढ़ाव से गुज़र रही है. इसके पहले दीपिका जेलिना ने वर्ष 2015 में विंबिल्डन फाइनल के दौरान मिली थीं. सर्बियन पॉप स्टार नताशा के इस खुलासे से नोवाक व दीपिका के फैन्स में खलबली मच गई है.
Link Copied
