Close

अब आधार कार्ड से चलेगा स्काइप (Now Skype will run with Adhar card in India)

download स्काइप के ज़रिए दूर बैठे अपनों से वीडियो चैटिंग करने वालों के लिए एक अच्छी ख़बर है. माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने वीडियो कॉलिंग ऐप स्काइप का एक लाइट यानी हल्का वर्जन लॉन्च किया है. इस लाइट वर्जन वाले स्काइप की खास बात यह है कि यह किसी भी यूज़र के ऑथेंटिकेशन के लिए उसके आधार कार्ड नंबर का इस्तेमाल करेगा. क्या है इसमें ख़ास?
  • Skype Lite सिर्फ 13MB का होगा जिसे आसानी से स्लो इंटरनेट में भी डाउनलोड किया जा सकेगा.
  • इस ऐप को इस प्रोग्राम में यूज करके दिखाया गया.
  • इस ऐप में स्काइप बॉट भी होंगे जो आपके सवालों का जवाब देंगे.
  • इस ऐप में डेटा मैनेजर फीचर भी होगा जो डेटा यूसेज पर नज़र रखेगा.

सत्य नडेला ने कहा, मैं जब भी भारत आता हूं यहां की एनर्जी और इस देश के ग्रोथ की स्पीड मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित करती है. उन्होंने आगे कहा भारत में माइक्रोसॉफ्ट के क्लाउड बिजनेस बढ़ने की बात की है और बताया है कि कैसे ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड सर्विस यूज करती है. माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला

एक नहीं 7 भाषाओं में होगा ये ऐप नए स्काइप लाइट में सात भारतीय भाषाओं के लिए सपोर्ट मौजूद रहेगा. यह ऐप हिंदी, गुजराती, बंगाली, मराठी, तमिल, तेलुगू और ऊर्दू को सपोर्ट करेगा. कंपनी ने बताया है कि इस ऐप से की गई हर किस्म की बातचीत पूरी तरह से सुरक्षित है. ऐसे करेगा काम जहां तक स्काइप + आधार फीचर का सवाल है, तो इसकी मदद से यूज़र की पहचान करना संभव होगा. कॉल के दौरान अगर आप नीचे दिख रहे मेन्यू बटन पर क्लिक करते हैं, तो आपको रिक्वेस्ट आधार वैरिफिकेशन का विकल्प मिलेगा. इस पर टैप करें. इसके बाद उस शख्स को वैरिफिकेशन रिक्वेस्ट भेजा जाएगा, जिससे आप स्काइप लाइट पर बात कर रहे हैं. अगर वो शख्स रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लेता है. इसके बाद आपके आधार नंबर से जुड़े फोन नंबर पर ओटीपी आएगा. इसके बाद ओटीपी डालते ही पहचान की पुष्टि हो जाएगी.

- श्वेता सिंह 

Share this article