Link Copied
Fresh! Ok Jaanu! में फिर हम्मा…हम्मा… (Ok Jaanu: The Humma Song out)
और रिलीज़ हो ही गया हम्मा...हम्मा... गाने का रीमिक्स वर्ज़न. फिल्म ओके जानू (Ok Jaanu) में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर पर पिक्चराइज़ किया गया ये गाना वाक़ई काफ़ी हॉट है और दोनों के डांस मूव्स भी कमाल के हैं. साल 1995 में रिलीज़ हुई मनी रत्नम की फिल्म बॉम्बे का ये सुपरहिट गाना एक बार फिर आप देख पाएंगे ओके जानू में. ओरिजनल और रीमिक्स दोनों ही गानों को ए आर रहमान ने कंपोज़ किया है. म्यूज़िक को रिक्रिएट किया है रैपर बादशाह ने. इस गाने में आदित्य और श्रद्धा की सेंसुअस केमिस्ट्री देखने लायक है. आप भी देखें ये गाना.
https://www.youtube.com/watch?v=1tVL11ULjYY