अजय देवगन बहुत बड़े प्रैंक्सटर हैं. वो कब क्या कर जाएं, किसी को अंदाज़ा नहीं होता. इस बार अजय के प्रैंक का शिकार बनीं शिल्पा शेट्टी. दरअसल अजय पहुंचे थे शिल्पा शेट्टी के डांस रिएलिटी शो पर अपनी फिल्म शिवाय को प्रमोट करने. सेट पर अजय ने शिल्पा को इतना डरा दिया कि कुछ देर के लिए शो की शूटिंग रोकनी पड़ गई. क्या किया ऐसा अजय ने आइए, देखते हैं इस वीडियो में.