Link Copied
OMG! आलिया भट्ट को पसंद हैं मौनी रॉय की आंखें (OMG! Alia Bhatt Praises Mouni Roy In An Award Function)
लगता है मौनी रॉय पर किस्मत जमकर मेहरबान है. एक तो उनका सीरियल नागिन 2 लंबे समय से नंबर 1 पोजीशन पर कुंडली मारकर बैठा है, उस पर उनके फैन्स भी लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. अजी फैन्स की छोड़िए, बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट भी मौनी को पसंद करती हैं.
खबरों के मुताबिक़, हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में आलिया भट्ट की मुलाक़ात मौनी रॉय से हुई. मौनी रॉय को लगा कि आलिया भट्ट शायद उनके बारे में नहीं जानती होंगी, इसलिए आलिया से मिलते ही मौनी ने कहा कि वो आलिया भट्ट की बहुत बड़ी फैन हैं, लेकिन जब आलिया ने ये कहा कि वो जानती हैं कि मौनी पॉप्युलर सीरियल नागिन की एक्ट्रेस हैं, तो मौनी हैरान रह गईं. और जब आलिया ने कहा कि उन्हें मौनी रॉय की आंखें बहुत पसंद हैं और मौनी बहुत खूबसूरत हैं, तो मौनी की ख़ुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई.
आइए, आपको मौनी रॉय की कुछ खूबसूरत तस्वीरें दिखाते हैं: