बॉलीवुड सेलेब्स द्वारा इस्तेमाल की जानेवाली महंगी चीज़ों की कीमत जानकर अक्सर हमारी आंखें खुली की खुली रह जाती हैं. इस मामले में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पत्नी (Wife) मीरा राजपूत (Mira Rajput) भी पीछे नहीं हैं. मीरा स्टार वाइफ होने का स्टेटस मेंटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़तीं. हाल ही में मीरा ने जिम में वर्कआउट के बाद बाहर निकलते समय फेमस ब्रैंड ब्लेंसियागा के स्लिपर्स पहन रखे थे. जब हमने इसकी कीमत जानने की कोशिश की तो रिसर्च के बाद पता चला की इसकी कीमत $500 यानी 34, 450 रुपए है. दंग रह गए ना आप...सच, इतने पैसों में एक व्यक्ति का विदेशी ट्रिप स्पॉन्सर हो सकता है. अब इतनी महंगी स्लिपर्स तो सिर्फ मीरा जैसे सेलेब्स ही पहन सकते हैं.
मीरा फिटनेस फ्रीक हैं. वे अक्सर अपने पति शाहिद कपूर के साथ जिम के बाहर स्पॉट की जाती हैं. भले ही मीरा ग्लैमर इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन वे अपने लुक को लेकर बेहद कॉन्शियस रहती हैं. बेटे ज़ैन के जन्म के बाद उन्होंने बहुत कम समय में ही अपना पोस्ट प्रेग्नेंसी वेट भी घटा लिया था. मीरा के पति शाहिद कपूर की हाल में रिलीज़ हुई फिल्म कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस में सफलता के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ रही है. कुछ दिनों पहले सुनने में यह भी आया था कि शाहिद ने अगली फिल्म साइन करने के लिए 40 करोड़ के फीस की डिमांड की है. अब जाहिर है जिसका पति एक फिल्म के लिए 40 करो़ड़ लेगा, उसकी पत्नी अगर 35,000 के चप्पल पहनती है तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है.
Link Copied