पिछले सप्ताह ही स्वरा भास्कर और फहद अहमद के घर पर एक प्यारी सी बेटी किलकारी गुंजी हैं. कपल ने अपनी बेटी का नाम राबिया रखा है. स्वरा और फहद की बेटी 6 दिन की हो गई है. बेटी के 6 दिन के होने पर कपल ने न्यूबोर्न बेबी गर्ल की छठी पूजा की. इस मौके को कपल ने अपने पूरे और करीबी दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया.
स्वरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस सेलिब्रेशन की कुछ कैंडिड तस्वीरें शेयर की हैं. फर्स्ट फोटो में फहद ने अपनी छोटी सी बेटी राबिया के अपनी बांहों में थमा हुआ है. साथ में स्वरा भी दिखाई दे रही है और दोनों बड़े प्यार से बेटी को निहार रहे हैं. फोटो में बेबी गर्ल का फेस नज़र नहीं आ रहा है. बेबी गर्ल के पैरेंट्स ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं. इन कैंडिड फोटोज फोटो को शेयर करते हुए स्वरा ने कैप्शन लिखा- राबिया रामा अहमद की छठी.
अगली तस्वीर में स्वरा, फहद और राबिया अपनी फैमिली के साथ जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस मौके पर स्वरा और फहद की फैमिली भी उपस्थित थी. इस फोटो के साथ स्वरा ने कैप्शन लिखा- राबिया ट्राइब. अगली फोटो में राबिया होने दादा और नाना के साथ दिखाई दे रही है.
बेटी की छठी पूजा से पहले पहले स्वरा ने एक पोस्ट शेयर की थी. इस पोस्ट में स्वरा ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया था.
बता दें कि स्वरा और उनके फहद अहमद ने बेटी का नाम राबिया रखा है. एक्ट्रेस ने अपनी बेटी का नाम एक सूफी संत के नाम पर रखा है.