सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया खेमू आज छह साल की हो गई है. लिटिल वन के बर्थडे पर करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे और इनाया के कजिन तैमूर और जेह ने इनाया को बर्थडे विश किया. करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर तैमूर और जेह के साथ इनाया की अनसीन फोटो शेयर की हैं.
करीना द्वारा शेयर की गई फर्स्ट फोटो में तैमूर अपनी छोटी बहन इनाया के साथ पोज़ देते हुए दिखाई दे रहे हैं, दूसरी फोटो में एक पार्टी में तैमूर इनाया को कुछ खिला रहे हैं और करीना कपूर उसमें तैमूर की मदद कर रही हैं.
तीसरी फोटो इनाया के घर की है.इस प्यारी फोटो में लिटिल गर्ल जेह का हाथ थामे हुई है. इस तस्वीर में दोनों बच्चों के चेहरे के एक्सप्रेशन अलग दिखाई दे रहे हैं और दोनों बहुत क्यूट लग रहे हैं.
करीना द्वारा पोस्ट की गई तैमूर, इनाया और जेह की ये अनसीन फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. फैंस इन तस्वीरों को बहुत पसंद कर रहे हैं और इन पर कमैंट्स भी कर रहे हैं.
बहुत से फैंस ने बच्चों को क्यूट बताया है. साथ में रेड हार्ट वाले इमोजी सेंड किए हैं. कई फैंस ने इनाया को हैप्पी बर्थडे लिखकर विश किया है