ओरी बॉलीवुड का एक ऐसा नाम है, जो हर बॉलीवुड पार्टी में नज़र आते हैं. हाल ही में ओरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि ने अनन्या पांडे, सुहाना खान, आदित्य रॉय कपूर और सनी लियोन सहित अन्य बॉलीवुड सेलेब्स के साथ पार्टी की. पार्टी की कुछ झलकियां ओरी ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं
सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुके ओरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि की पार्टी में बॉलीवुड के नामचीन सितारे शामिल हुए. इस सितारों में अनन्या पांडे और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य राय कपूर, सुहाना खान और सनी लियोन सहित अनेक सेलेब्स शामिल हुए.
ओरी की पार्टी में अनन्या पांडे ब्लू कलर के शिमरी आउटफिट में बेहद स्टनिंग लग रही थीं. वहीं उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड और एक्टर आदित्य राय कपूर भी उनके साथ ब्लू कलर की ट्विनिंग करते हुए नज़र आए.
सुहाना खान भी ओरी के साथ पोज देते हुए कैमरे के सामने मुस्कुराती नजर आई.
शनाया कपूर भी ओरी की पार्टी में नज़र आई.
सिद्धांत चुतर्वेदी ब्लैक शर्ट में कूल लुक लग रहे थे.
डिनो मोरिया भी गोल्डन वर्क वाली ब्लैक कलर की शर्ट में बेहद हैंडसम लग रहे थे.
सनी लियोन भी ओरी की पार्टी में नज़र आई.