रवीना टंडन आजकल छाई हुई हैं, एक तरफ़ जहां लोग उनकी ब्यूटी की तारीफ़ करते नहीं थकते, तो वहीं उनका धर्म के प्रति रुझान भी फैन्स को खूब भाता है. उनके साथ उनकी प्यारी बेटी भी होती हैं.
रवीना इन दिनों भोलेनाथ की भक्ति में लीन हैं और हाल ही में उन्होंने बेटी राशा ठाडानी के साथ 12 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा पूरी की है.
रवीना ने ख़ुद इसकी जानकारी अपनी इंस्टाग्राम पेज पर फोटोज़ डालकर दी है. रवीना ने कैप्शन में लिखा है- केदारनाथ से रामेश्वरम तक… 12 पवित्र ज्योतिर्लिंगों को पूरा करने की हमारी खोज… हर चीज़ के लिए धन्यवाद शिव… हर हर महादेव, जय भोलेनाथ शिव शंभु… भूमि के उस सिरे पर जहां राम सेतु शुरू होता है, जय श्री राम… राम सेतु, रामेश्वरम, धनुषकोडी, तैरते पत्थर.
रवीना और राशा ने रामेश्वरम मंदिर के सामने पोज़ दिया और अगले दिन सुबह दोनों ने मंदिर के दर्शन किए. रवीना ने मंदिर के पास धनुष कोडी समुद्र तट पर वक्त बिताया.
माथे पर चंदन का तिलक और गले में फूल माला पहने रवीना और राशा ट्रेडिशनल आउटफिट में भक्ति में डूबे दिखे.
रवीना ने बेज कलर की सिल्क साड़ी के साथ ग्रीन ब्लाउज पहना था और बालों में गजरा भी लगाया था. राशा ने पिंक और गोल्डन कलर का सलवार-सूट पहना था.
रवीना की इस पोस्ट पर खूब कमेंट आ रहे हैं, लोग हर हर महादेव लिख रहे हैं और रवीना की भी तारीफ़ कर रहे हैं कि वो अपने धर्म और जड़ों से जुड़ी हैं. वहीं शिल्पा शेट्टी ने भी कमेंट किया है- वाउ ये अद्भुत है राव्स… हर हर महादेव.