Close

राशि के अनुसार ड्रेस सिलेक्शन ( Dress according to the amount selection)

Dress according to the amount selection

सिंह राशि वाले व्यावहारिक होते हैं, तो कर्क राशिवाले फैशनेबल... हर राशि की कोई न कोई ख़ास विशेषता होती है, जो उनके फैशन व ड्रेस स्टाइल को दर्शाती है. यहां पर हम बता रहे हैं, राशि के अनुसार ड्रेसिंग स्टाइल के बारे में.
  Dress according to the amount selection

मेष

विशेषता: दबंग, निडर, स्पष्ट और प्रभावशाली. रेड और ब्लैक कलरवाले प्रभावशाली ग्राफिक प्रिंट्स मेेष राशिवाली महिलाओं को बेहद अच्छे लगते हैं. इनका ड्रेस स्टाइल इतना अट्रैक्टिव होता है कि लोग इन्हें नोटिस किए बिना नहीं रह पाते. क्लीन, फैशनेबल और कंफर्टेबल स्टाइल इनकी पर्सनैलिटी का हिस्सा होता है. इसलिए वेल-फिटेट ट्राउज़र्स, ड्रेसेस, शर्ट्स, स्कर्ट्स और इनरवेयर में भी इस राशिवाली महिलाएं कंफर्ट को महत्व देती हैं. मेष राशिवाले पुरुष भी महिलाओं की तरह कंफर्ट और फैशन को फॉलो करते हैं. Dress according to the amount selection

वृष

विशेषता: विश्‍वसनीय, व्यावहारिक और कामुक. वृष राशिवाली महिलाएं और पुरुष विश्‍वसनीय और व्यावहारिक होते हैं. इस राशिवाली महिलाओं को पेस्टल शेड्स में फ्लोरल प्रिंट्स बहुत अच्छे लगते हैं. वृष राशिवाले पुरुष निष्ठावान और परंपराओं से जुड़े हुए होते हैं. इसलिए नेचुरल, ब्राउन, ग्रीन, ग्रे और ब्लैक कलरवाली क्लासिक शर्ट्स उनके वॉर्डरोब में ज़रूर होती हैं. महिलाओें की तरह उन्हें भी अपनी त्वचा और बालों का केयर करना अच्छा लगता है. उनके लिए अच्छी क्वालिटी वाली ग्रूमिंग किट बेहतरीन उपहार हो सकता है. Dress according to the amount selection

मिथुन

विशेषता: निपुण, प्रतिभाशाली और उत्साही. इस राशिवाली महिलाएं और पुरुष स्वभाव से चंचल और ख़ुशमिजाज़ होते हैं. मिथुन राशिवाली महिलाओें को कपड़ों का बहुत शौक़ होता है. इन्हें हूड, स्कर्ट्स, ट्राउज़र्स और शॉर्ट्स बहुत आकर्षित करते हैं. पुुरुषों को भी स्टाइप्ड पोलो टी-शर्ट्स और सॉलिड कलरवाली शर्ट्स पहनना अच्छा लगता है. Dress according to the amount selection

कर्क

विशेषता: रचनात्मक, सहज और भरोसेमंद. इस राशिवाली महिलाओं का ड्रेस और एक्सेसरीज़ स्टाइल दूसरों से बिल्कुल अलग होता है. उन्हें स्ट्रैपी हील्स, एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी ड्रेसेस और हेयर एक्सेसरीज़ का बेहद शौक़ होता है. कर्क राशिवाले पुरुष वेल टोन्ड फिज़िकवाले होते हैं, इसलिए सिंपल लुक में भी फैशनेबल दिखते हैं. रेट्रो स्टाइल में रहना उन्हें अच्छा लगता है. हरा, ब्लू और बेज जैसे हल्के कलर और कॉलरवाले स्वेट शर्ट पहनना उन्हें बेहद अच्छा लगता है. Dress according to the amount selection
यह भी देखें: स्लिम लुक के लिए स्टाइलिंग ट्रिक्स

सिंह

विशेषता: दयालु, आशावादी और ऊर्जावान. सिंह राशिवाली महिलाओं को चंकी एक्सेसरीज़ और स्टेटमेंट ज्वेलरी बेहद पसंद आती है. इन एक्सेसरीज़ और ज्वेलरी का इस्तेमाल करके अपनी पर्सनैलिटी को अट्रैक्टिव बनाना उन्हें बहुत अच्छा लगता है. इस राशिवाले पुरुष भी अपने प्रोफेशन के अनुरूप कपड़ों का चुनाव करते हैं. प्रोफेशन के अनुसार अपनी पर्सनैलिटी को क्रिएटिव व स्टाइलिश लुक देना उन्हें बहुत अच्छा लगता है.  Dress according to the amount selection

कन्या

विशेषता: सतर्क, शालीन, संकोची और विश्‍लेषणात्मक. कन्या राशिवाली महिलाएं अपने ड्रेस स्टाइल के प्रति पूरी तरह से परफेक्शनिष्ट होती हैं. इस राशिवाली महिलाओं को शॉर्ट ड्रेसेस, फिटेड स्कर्ट्स और जैकेट का बहुत शौक़ होता है. ऑफ व्हाइट, बेज और रस्ट इनके फेवरेट कलर होते हैं. कन्या राशिवाले पुरुषों को ङ्गयूनीफॉर्मफ डे्रसर कह सकते हैं, क्योंकि वे अपने ड्रेस स्टाइल के साथ अधिक एक्सपेरिमेंट नहीं करते हैं. इसलिए बिना किसी परेशानी के जींस या ट्राउज़र्स के साथ मैचिंग शर्ट आराम से पहन लेते हैं. Dress according to the amount selection

तुला

विशेषता: रोमांटिक, संतुलित और कलाप्रेमी. इस राशिवाली महिलाओं का स्टाइल होता है अट्रैक्टिव ड्रेसेस और ख़ूबसूरत ज्वेलरी. ये बहुत फैशन कॉन्शियस होती हैं. तुला राशिवाले पुरुषों को शर्ट के ऊपर स्टाइलिश वेस्ट पहनना बहुत अच्छा लगता है. इसलिए वे अपने वॉर्डरोब में इस तरह के ट्रेंडी कॉम्बिनेशन ज़रूर रखते हैं. कपड़े व जूतों के लेटेस्ट टे्रंड्स को फॉलो करना उन्हें अच्छा लगता है. Dress according to the amount selection

वृश्चिक 

विशेषता: केन्द्रित (फोक्स्ड), बहादुर और महत्वाकांक्षी. सेक्सी लिंगरीज़ और हाई हील्स वृश्‍चिक राशिवाली महिलाओें के फेवरेट होते हैं. टाइट फिटिंग और बैकलेस ड्रेस पहनना उन्हें बहुत अच्छा लगता है. महिलाओं की तरह पुरुषों को भी सिल्क, साटिन और वेलवेट के इनर अच्छे लगते हैं. इस राशिवाले पुरुषों को लेदर शू और जैकेट का भी बहुत शौक़ होता है. shutterstock_261927371
यह भी देखें: फेस शेप के अनुसार ज्वेलरी सिलेक्शन

धनु

विशेषता: उत्साही, बहादुर, साहसी, चंचल. धनु राशिवाली महिलाएं और पुरुष दोनों ही घूमने के बेहद शौक़ीन होते हैं. उनके इस स्वभाव का असर इनके पहनावे पर भी साफ़ दिखाई देता है. इन महिलाओं को शॉर्ट्स और स्टाइलिश सैंडल्स पहनना बहुत अच्छा लगता है. इस राशिवाले पुरुषों को ङ्गकिंग ऑफ कैज़ुअलफ कहते हैं. अच्छी फिटिंग वाले डेनिम, स्मॉल कुरती और शर्ट्स उनके वॉर्डरोब में ज़रूर होते हैं. एक्सेसरीज़ के रूप में उनके वॉर्डरोब में स्कार्फ, हैट और बेेसबॉल कैप होते हैं, जो उन्हें एडवेंचर्स की याद दिलाते हैं. shutterstock_85598935

मकर

विशेषता: अनुशासनप्रिय, ईमानदार, संयमी और शांत. ब्लैक गाउन या लिटिल ब्लैक ड्रेस मकर राशिवाली महिलाओं की पहली पसंद होती है, जबकि इस राशिवाले पुरुष हमेशा क्लासिक सूट और मैचिंग टाई ही पहनते हैं. ब्रांडेड परफ्यूम इनकी पहली पसंद होती है. हमेशा क्लीन शेव रहना इन्हें अच्छा लगता है. shutterstock_104002331

कुंभ

विशेषता: फ्रेंडली, इन्वेंटिव और आत्मनिर्भर. कुंभ राशिवाली महिलाओं व पुरुषों की विशेषता होती है कि वे हमेशा भीड़ से अलग दिखाई देते हैं. जब बात स्टाइल की होती है, तो उनका डे्रेस स्टाइल भी दूसरों से अलग होता है. इस राशिवाली महिलाएं हमेशा कलरफुल और कंफर्टेबल ड्रेसेस पहनती हैं, टाइट फिटिंगवाले ड्रेसेस पहनना उन्हें बिल्कुल अच्छा नहीं लगता. कुंभ राशिवाले पुरुषों का ड्रेस स्टाइल भी कुछ ख़ास होता है. फ्यूज़न क्लोदिंग, टैटूज़, पियर्सिंग और दाढ़ी-मूंछ रखना उनके ख़ास स्टाइल को दर्शाता है. shutterstock_130337708

मीन

विशेषता: कल्पनाशील, संवेदनशील और अनुभवी. सॉफ्ट और शिमरी फैब्रिक से बने फ्रिलवाले गाउन मीन राशिवाली महिलाओं की पहली पसंद होते हैं, जो पहनने में आरामदायक होते हैं. इसी तरह से अच्छे और कंफर्टेबल फुटवेयर उनकी पहली पसंद होते हैं. मीन राशिवाले पुरुषों का फेवरेट कलर पेस्टल होता है. उन्हें बोल्ड कलर, ब्रास और पैटर्न्स अच्छे नहीं लगते. उनका हेयर कट आर्टिस्टिक होता है, जो उन्हें चार्मिंग लुक देता है.
फैशन की अन्य ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Share this article