बॉलीवुड के बड़े-बड़े ऐक्टर्स पर पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस सबा कमर का मज़ाक बिल्कुल पसंद नहीं किया जा रहा है. सलमान खान को छिछोरा और ऋतिक रोशन को दो बच्चों का बाप कहने वालीं सबा कमर ने पाकिस्तानी टॉक शो में सलमान खान, ऋतिक रोशन, इमरान हाशमी, रणबीर कपूर, रितेश देशमुख जैसे बड़े स्टार्स पर कई कमेंट्स किए थे. हालांकि सबा कमर ने ये कहते हुए अपनी सफ़ाई में कहा है कि ये सब कुछ उन्होंने मज़ाक में कहा था.
बॉलीवुड स्टार्स का मज़ाक उड़ाने वाली सबा शायद ये भूल गई हैं कि वो बॉलीवुड की ही फिल्म
हिंदी मीडियम से बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं. ऐसे में इन बड़े स्टार्स पर इतना भद्दा कमेंट उनके बॉलीवुड करियर पर ज़रूर भारी पड़ सकता है.
क्या कहा था सबा ने?
जब टॉक शो में सबा को बॉलीवुड स्टार्स के पिक्चर्स दिखाए गए तो उन्होंने कहा,
सलमान खान के लिए
सल्लु भाई, इनसे बहुत डर लगता है, पर बहुच छिछोरे हैं आप. कोरियोग्राफर का कोई भी स्टाइल नहीं है इनमें, वो कुछ अपना ही निकाल लेते है. क्या है ये इंसान?\
ऋतिक रोशन के लिए
नहीं, दो बच्चों का बाप नहीं चाहिए मुझे! वो मेरे टाइप के नहीं हैं. नेक्स्ट प्लीज़.
इमरान हाशमी के लिए
मैं नहीं चाहती मुझे मुंह का कैंसर हो, नेक्स्ट.
रणबीर कपूर के लिए
नहीं, मैंने सुना था, तुम्हारा दीपिका पादुकोण के साथ चक्कर था, सो नो.
रितेश देशमुख के लिए
नो! रितेश देखो, मैं क्योंकि पाकिस्तान में बहुत अच्छा काम कर रही हूं, मैं
ए-क्लास की ऐक्ट्रेस में मानी जाती हूं, तो मुझे वहां के भी ए-क्लास ऐक्टर ही चाहिए.
देखें वीडियो.
https://www.youtube.com/watch?v=FQHiwOTKhfk
- प्रियंका सिंह