Close

पकौड़ा बाइट: पनीर सेसमे पकौड़ा (Pakoda Bite: Paneer Sesame Pakoda)

पनीर के पकौड़े सभी को बहुत पसंद होते हैं. अगर आपको भी पनीर के पकौड़े पसंद है, तो एक बार यहां पर बताए गए तरीके से बनाएं.

सामग्री: घोल बनाने के लिए:

  • आधा-आधा कप पनीर क्यूब्स और उबले और मैश किए हुए आलू
  • 1 कप प्याज़ (कटा हुआ)
  • 2 हरी मिर्च (कटी हुई)
  • 2 टीस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
  • 1/4 कप भुने हुए तिल
  • नमक स्वादानुसार
  • 2-2 टेबलस्पून बेसन और चावल का आटा
  • 1/4 टीस्पून बेकिंग सोडा
  • आधा कप पानी

अन्य सामग्री: तलने के लिए तेल

विधि:

  • घोल बनाने की सारी सामग्री को अच्छी तरह मिक्स करें.
  • कड़ाही में तेल गरम करके मीडियम साइज के पकौड़े डालें.
  • धीमी आंच पर कुरकुरे होने तक तल लें.
  • हरी चटनी के साथ सर्व करें.

Share this article