Close

शादी के बाद पहली बार रैंप पर उतरीं परिणीति चोपड़ा, मांग में सिंदूर और हाथों में चूड़ा फ्लॉन्ट करते हुए नज़र आई नई नवेली दुल्हन (Parineeti Chopra First Time Ramp Walk After Marriage Flaunts Sindoor And Chooda With Saree)

इन दिनों लक्मे फैशन वीक चल रहा है. लक्मे फैशन वीक के चौथे दिन नई नवेली दुल्हन परिणीति चोपड़ा रैंप पर वॉक करती हुई नज़र आईं. मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ा फ्लॉन्ट करते हुए नई नवेली दुल्हन ने अपने देसी लुक से सबका दिल चुरा लिया.

सोशल मीडिया पर परिणीति चोपड़ा के रैंप वॉक के वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहे हैं. शादी के बाद पहली बार परिणीति चोपड़ा किसी फैशन शो में रैंप वॉक करती हुई दिखाई दी हैं. रैंप पर उतरीं परी के देसी अवतार को देखकर फैंस दिल खोलकर एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं.

video courtesy: viral bhayani

एफडीसीआई लक्मे फैशन वीक में  फैबियाना के लिए शोस्टॉपर बनी परिणीति इस दौरान पेस्टल कलर की साड़ी, गले में हार, मांग में सिंदूर और हाथों में चूड़ा पहने हुए नज़र आईं.

परिणीति के चेहरे पर ब्राइडल ग्लो साफ दिखाई दे रहा है. फैशन शो की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहे हैं. एक्ट्रेस के चाहने वाले परिणीति के लुक, उनके मांग में लगाए सिन्दूर और चूड़े की दिल खोल कर तारीफ कर रहे हैं.

video courtesy: viral bhyani

शेयर किये गए वीडियो में परिणीति फैबियाना के डिजाइनरों के साथ रैंप वॉक करते और उनके साथ डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं.

Share this article