परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के पति राघव चड्ढा (Raghav Chadha) आज अपना 37वां जन्मदिन (Raghav Chadha's birthday) मना रहे हैं. पति के बर्थडे के खास मौके पर परिणीति ने उन्हें सोशल मीडिया पर फिल्मी अंदाज में विश करके उनके इस खास दिन को और भी यादगार बना दिया है. हाल ही में एक प्यारे से बेटे के पेरेंट्स बने इस कपल के लिए यह जन्मदिन खुशियों की दोगुनी सौगात लेकर आया है. परिणीति ने सोशल मीडिया पर अपनी 'परफेक्ट हस्बैंड' के लिए एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है.

परिणीति चोपड़ा ने अपने राघव चड्ढा के बर्थडे पर कई रोमांटिक और अनदेखी तस्वीरें और पोस्ट करके प्यार बरसाया (Parineeti Chopra showers love on Raghav) है. साथ ही उन्होंने एक पोस्ट भी लिखी है, जिसमें उन्होंने राघव के बतौर फादर, बेटा और पति उनकी भरभर कर तारीफ की है और उन्हें एक बेहतर इंसान बताया है.

परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक के बाद एक राघव के साथ कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमे से कुछ में वो अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. इन तस्वीरों के साथ बहुत ही प्यारे कैप्शन के साथ उन्होंने पति को बर्थडे विश किया है. उन्होंने लिखा, "मैं जैसे ही सोचती हूं कि तुम इससे ज़्यादा परफेक्ट नहीं हो सकते, आप वर्ल्ड के बेस्ट डैड बन जाते हैं. मैं तुम्हें अपनी लाइफ के हर पल देखती हूं, परफेक्ट बेटे, परफेक्ट हस्बैंड और परफेक्ट पिता के रूप में. मैं तुम्हें काम और फैमिली के बीच बैलेंस करने के लिए कड़ी मेहनत करते देख रही हूं. तुम मेरी प्रेरणा हो, मेरा प्राइड हो, मेरा ऑक्सिजन हो. तुम इनक्रेडिबल इंसान हो. मैं भगवान से हज़ारों बार पूछ चुकी हूं कि मैंने ऐसा क्या किया था जो मुझे तुम मिले. हैप्पी बर्थडे मेरे जीने की वजह को. तुम्हारे बिना मैं अपने होने की कल्पना भी नहीं कर सकती."

परिणीति और राघव 24 सितंबर 2023 को शादी रचाई थी. दोनों ने राजस्थान के उदयपुर स्थित द लीला पैलेस में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी. शादी के दो साल बाद इसी साल 19 अक्टूबर को कपल ने बेबी बॉय को वेलकम किया.

