Close

‘जानेमन आह’ परिणीति चोपड़ा (देखें वीडियो)

परिणीति चोपड़ा का नया और हॉट अंदाज़ नज़र आ रहा है फिल्म ढिशूम के आइटम नंबर में. ये परिणीति का पहला आइटम नंबर होगा. जब से परिणीति ने वेट लूज़ किया है, तब से वो और भी ख़ूबसूरत लगने लगी हैं. वज़न कम करने के बाद पहली बार परिणीति अपने नए कातिलाना फिगर के साथ दर्शको के सामने होंगी. गाने में वरुण धवन के साथ परिणीति की सिज़लिंग केमेस्ट्री और कमाल के डांस स्टेप्स आपको झूमने पर मजबूर कर देंगे. आप भी देखिए गाने का ये टीज़र. https://youtu.be/Oo0fUXqHcf4

Share this article