वीकेंड पार्टी और किड्स पार्टी के लिए कुछ टेस्टी और इजी स्नैक्स बनाना चाहते हैं, तो कॉर्न चीज़ टोस्टीज़ बना सकते हैं-
सामग्री: टॉपिंग के लिए:
- आधा-आधा कप कद्दूकस किया हुआ चीज़ और उबले कॉर्न
- आधा-आधा टीस्पून चिली फ्लेक्स और ऑरिगेनो
- 1 टेबलस्पून कटा हुआ हरा धनिया
अन्य सामग्री:
- 4 ब्रेड की स्लाइस (गोलाई में कटे हुए)
- बटर आवश्यकतानुसार
- 2-2 टीस्पून रेड चिली सॉस और मेयोनीज़
विधि:
- बाउल में टॉपिंग की सामग्री को मिक्स कर लें.
- ब्रेड की स्लाइस पर चिली सॉस और मेयोनीज़ लगाएं.
- कॉर्न-चीज़ वाली टॉपिंग रखें.
- पैन में बटर लगाकर ब्रेड टेस्टीज को चीज़ पिघलने तक सेंक लें.
- दो भागों में काटकर सर्व करें.
Link Copied