Close

पार्टी एपेटाइजर: हरियाली पहाड़ी टिक्का (Party Appetizer: Hariyali Pahadi Tikka)

घर में पार्टी होस्ट कर रहे हैं, तो चलिए मेहमानों के लिए कुछ खास बनाते हैं-

सामग्री: ग्रीन पेस्ट बनाने के लिए:

  • 1-1 कप हरा धनिया और पुदीना
  • 2 टीस्पून जीरा
  • 2 हरी मिर्च
  • आधे नींबू का रस
  • नमक स्वादानुसार, आधा कप पानी- सबको मिलाकर पीस लें.

मेरिनेशन के लिए:

  • 250 ग्राम पनीर
  • 1-1 प्याज़ और शिमला मिर्च (सभी बड़े टुकड़ों में कटे हुए)
  • आधा कप दही

विधि:

  • ग्रीन पेस्ट और दही को अच्छी तरह मिक्स कर लें.
  • पनीर, प्याज़ और शिमला मिर्च को मेरिनेट करके 15 मिनट तक रखें.
  • मेरिनेटेड पनीर, शिमला मिर्च और प्याज़ को सींक में लगाएं.
  • ग्रिलर में तेल लगाकर मेरिनेटेड पनीर-शिमला मिर्च-प्याज़ को सुनहरा होने तक ग्रिल करें.

Share this article