Close

पार्टी आइडिया- लेमन-रोज़मैरी रिफ्रेशिंग (Party Idea: Lemon-RoseMarry Refreshing)

बर्थडे पार्टी हो या फिर किट्टी पार्टी, पार्टी के लिए स्पेशल ड्रिंक प्लान करना चाहते हैं, तो फटाफट बनने वाला लेमन रोजमैरी रिफ्रेशिंग ड्रिंक रख सकते हैं. तो चलिए बनाते हैं -


सामग्री:

  • 1 नींबू का रस
  • 1 बॉटल सोडा वॉटर
  • 1 टेबलस्पून रोजमैरी सिरप
  • 1 लेमन वेजेस
  • 4-5 आइस क्यूब्स

विधि:

  • ग्लास में सारी सामग्री को मिक्स करें.
  • किनारे पर लेमन वेजेस लगाकर ठंडा-ठंडा सर्व करें.

Share this article