Close

पवित्रा पुनिया ने की एजाज खान संग सगाई? एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट की डायमंड रिंग की फोटो (Pavitra Punia Gets Engaged To Eijaz Khan? Actress Flaunts Her Diamond Ring In New Pic)

सूत्रों से मिली खबर के अनुसार ‘बिग बॉस 14’ के कंटेस्टेंट्स एजाज खान और पवित्रा पुनिया ने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है. हाल ही में एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया ने सोशल मीडिया पर अपनी एंगेजमेन्ट रिंग फ्लॉन्ट करते हुए फोटो शेयर की है.

एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से मिली खबर के अनुसार बिग बॉस 14 के लवबर्ड एजाज खान और पवित्रा पुनिया ने सगाई कर ली है. और जल्द ही शादी करने वाले हैं. जब से कपल बिग बॉस 14 के घर से बाहर निकला है, तब से दोनों साथ में. 

दरअसल पवित्रा पुनिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी परलेटेस्ट तस्वीर एड की है, जिसमें वह डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करती आ रही हैं. जैसे ही एक्ट्रेस की ये तस्वीर सामने आई, तभी से फैंस ये अटकलें लगा रहे हैं कि लगता है कपल ने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है. लेकिन अभी तक पवित्रा और एजाज ने सगाई की बारे कोई ऑफिसियल बयान नहीं दिया है.

जानकारी के लिए बता दें कि पवित्र और एजाज के रिश्ते की शुरुआत ‘बिग बॉस 14’ के घर में हुई थी. तब से लेकर आज तक दोनों साथ में हैं. कपल को पब्लिक प्लेस पर एक साथ देखा जाता है. सूत्रों के अनुसार पवित्र और एजाज काफी समय से लिव इन रिलेशनशिप में हैं.

इंस्टाग्राम स्टोरी में फोटो को एड करते हुए पवित्रा ने कैप्शन लिखा, ''क्या??'' एक्ट्रेस के चेहरे की खुशी ये साफ बता रही है कि ये उनकी एंगेजमेंट रिंग है. पवित्रा पुनिया की इस तस्वीर को उनके चाहने वाले ये अंदाज़ा लगा रहे हैं कि कपल ने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है. दोनों काफी समय से कपल शादी का भी प्लान बना रहे थे.

और भी पढ़ें: #Richa Chadha-Ali Fazal Wedding Reception: विक्की कौशल और ऋतिक रोशन सहित ये बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए अली और ऋचा के वेडिंग रिसेप्शन में, वायरल हुई तस्वीरें (Vicky Kaushal-Hrithik Roshan And Other B-Town Celebs Attend Richa-Ali’s Wedding Reception)

Share this article