Close

#Richa Chadha-Ali Fazal Wedding Reception: विक्की कौशल और ऋतिक रोशन सहित ये बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए अली और ऋचा के वेडिंग रिसेप्शन में, वायरल हुई तस्वीरें (Vicky Kaushal-Hrithik Roshan And Other B-Town Celebs Attend Richa-Ali’s Wedding Reception)

बॉलीवुड कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल शादी के बंधन में बंध चुके हैं. कपल ने दिल्ली में ग्रैंड वेडिंग के बाद लखनऊ और फिर मुंबई में अपने इंडस्ट्री के फ्रेंड्स और कलीग्स के लिए रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया. ऋचा और अली के वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड के अनेक सेलेब्स ने  शिरकत की और उन्हें नए जीवन की शरुआत करने शुभकामनाएं दीं.

अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाले एक्टर ऋचा चड्ढा और अली फजल 4 अक्टूबर शादी के बंधन में गए हैं. कपल ने शादी के बाद मुंबई में भी अपने बॉलीवुड फ्रेंड्स के लिए वेडिंग रिसेप्शन होस्ट किया, जिसमें तमाम सेलेब्स शामिल हुए. आइए देखते हैं कौन हैं वो सेलेब्स-

रिसेप्शन में नवाबी लुक में छा गए अली फजल और ऋचा चड्ढा

और भी पढ़ें: #Richa Chadha-Ali Fazal Wedding: हल्दी और संगीत सेरेमनी में अली फजल और ऋचा चड्ढा ने जमाया खूब रंग, दूल्हा-दुल्हन ने लगाया मस्ती का तड़का, देखें सेरेमनी की इनसाइड तस्वीरें (Inside Photos of Ali Fazal-Richa Chadha’s Haldi And Sangeet Ceremony)

Share this article