सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अपने रिश्तों और लव लाइफ़ को लेकर काफ़ी ओपन रहती हैं. वो फैंस के साथ सब कुछ ईमानदारी से शेयर करती हैं और उनके फैंस भी उनकी इस ईमानदारी और बहादुरी की काफ़ी सराहना करते हैं. गुरुवार को सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से ब्रेकअप की खबर को कन्फ़र्म करने वाली पोस्ट शेयर की थी. इस पोस्ट में सुष्मिता ने रोहमन के साथ एक प्यारी तस्वीर शेयर के लिखा था- हमारा रिश्ता दोस्ती से शुरू हुआ था, हम दोस्त बने रहे, रिश्ता काफ़ी पहले ही ख़त्म हो गया था…प्यार बाक़ी है!
सुष्मिता की इस पोस्ट पर फैंस ने उनको हौसला दिया और तारीफ़ भी की…
अब सुष्मिता ने ब्रेकअप पर मुहर लगाने बाद पहली पोस्ट शेयर की है. उन्होंने अपनी बेहद खूबसूरत पिक्चर शेयर कर लिखा है- पीस इस ब्यूटिफ़ुल… यानी शांति खूबसूरत है… इस पोस्ट पर लोग भी प्यार बरसा कर यही कह रहे हैं कि मन-मस्तिष्क की शांति ज़्यादा ज़रूरी है.
सुष्मिता की इस पोस्ट से ये भी अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि दोनों के बीच सब ठीक नहीं था और शायद इसीलिए ब्रेकअप के बाद सुष्मिता शांति और सुकून महसूस कर रही हैं!
इससे पहले सुष्मिता और रोहमन को एक कपल के तौर पर भी लोगों का काफ़ी प्यार मिला था. दोनों एक साथ योगा और वर्कआउट करते हुए अपनी पिक्चर्स और वीडियो शेयर करते थे.
वहीं सुष्मिता के साथ हर वक्त, हर जगह रोहमन साथ नज़र आते थे. रोहमन सुष्मिता से 15 साल छोटे हैं और दोनों की पहली बात इंस्टाग्राम पर ही हुई थी.