- समर में स्टाइलिश नज़र आने के लिए कीजिए अपने वॉर्डरोब का मेकओवर और पहनिए समर स्पेशल ट्रेंडी आउटफिट.
- क्रॉप टॉप है इस सीज़न का मोस्ट पॉप्युलर आउटफिट. इसे जीन्स, स्कर्ट, हॉट पैंट के साथ पहनें.
- समर में जीन्स नहीं पहनना चाहतीं, तो पहनिए कूल एंड कंफर्टेबल पलाज़ो. ये आपको देगा ट्रेंडी लुक.
- हॉट समर में सुपर सेक्सी नज़र आना चाहती हैं, तो हॉट पैंट है आपके लिए बेस्ट ऑप्शन.
- बहुत ज़्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहतीं, तो वनपीस ड्रेस पहनिए. समर के लिए इससे अच्छा ऑप्शन और क्या हो सकता है.
- सॉफ्ट-सूदिंग लुक के लिए समर में पेस्टल कलर्स को बनाइए अपना स्टाइल स्टेटमेंट.