करीना कपूर खान यूं तो अपने स्टाइलिश लुक के लिए जानी जाती हैं. लेकिन इस बार जब करीना एक बुक लॉन्च पर पहुंची तो उनके लुक्स ने क्रिटिक्स को निराश किया. इस साल आइफा से दूर रहने वाली करीना पहुंची न्यूट्रिशनिस्ट रुतुजा दिवेकर की बुक प्रेगनेंसी नोट्स : बिफोर, ड्यूरिंग एंड आफ्टर को लॉन्च करने. इस मौक़े पर करीना ने पहन रखी थी मल्टीकलर की ड्रेस और लॉन्ग इयररिंग्स. क्रिटिक्स ने करीना के इस लुक को आउटडेटेड बताया. प्रिंटेट ड्रेस के साथ बड़े से प्रिटेंट बेल्ट का कॉम्बिनेशन और भी बुरा रहा.
वैसे करीना हमेशा कुछ अलग करने की कोशिश करती हैं. ज़्यादातर उनका स्टाइल पसंद किया जाता रहा है. भले ही इस बार करीना के स्टाइल को नापसंद किया गया हो, लेकिन इससे उनके स्टारडम पर शायद ही कोई फ़र्क पड़े.
फिलहाल करीना जिम में घंटों मेहनत करके अपना वज़न कम करने में बिज़ी ही. जल्द ही वो फिल्म वीरे दी वेडिंग में नज़र आएंगी. देखे करीना के ये पिक्चर्स.