न्यूली मैरिड कपल ज़हीर खान (Zaheer Khan) और सागरिका घाटगे (Sagarika Ghatge) पहुंचे कोल्हापुर के महालक्ष्मी मंदिर ( Mahalakshmi Mandir, Kolhapur), जहां दोनों ने आशीर्वाद लिया. कोल्हापुर सागरिका का होमटाउन है. शादी के सारे फंक्शन्स ख़त्म होने के बाद दोनों ने मंदीर जाकर दर्शन किए.
सागरिका और ज़हीर को देखने के लिए उनके फैन्स की भीड़ जमा हो गई थी. दोनों ने यहां पूजा-अर्चना की.
यह भी पढ़ें: गोवा में भारती ने हर्ष संग लिए सात फेरे, देखें Pics
23 नवंबर को दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी, जिसके बाद शादी के बाक़ी के फंक्शन्स रखे गए थे. फंक्शन में बॉलीवुड और क्रिकेट वर्ल्ड से जुड़े कई सेलेब्स पहुंचे थे. देखें दोनों के शादी के फंक्शन की कुछ पिक्चर्स.
[amazon_link asins='B01GWR6SOQ,B075S9VHM4,B075BWST6H,B072MFL2YF' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='3bf2ba7b-d8b6-11e7-8109-090873a5fd84']
Link Copied
