Link Copied
Pictures! देखें ‘ये मोह मोह के धागे’ सीरियल की लॉन्च पार्टी की फोटोग्राफ्स (Pictures! ‘Yeh Moh Moh Ke Dhage’ Launch Party)
सोनी टीवी पर प्रसारित होने जा रहे प्रोड्यूसर सबा मुमताज़ और राहुल कुमार तिवारी के लेटेस्ट शो 'ये मोह मोह के धागे' की लॉन्च पार्टी में शो के कलाकारों के अलावा अन्य टीवी सेलिब्रिटीज़ भी मौजूद थे.
'ये मोह मोह के धागे' सीरियल की लॉन्च पार्टी में अदा ख़ान, हिना ख़ान, शशांक व्यास, आनंद गोराडिया, अनन्या खरे, अंकित गेरा, एज़ाज़ ख़ान, जियति फतनानी, हिबा नवाब, अनिरुद्ध दवे, शुभि अहूजा, मनीष खन्ना, हुनर हाली, मयंक गांधी, रोहन मेहरा, कांची कौल, शिखा सिंह, सबा मुमताज़, राहुल कुमार तिवारी आदि कई टीवी सेलिब्रिटीज़ मौजूद थे. सभी ने साथ मिलकर 'ये मोह मोह के धागे' सीरियल का पहला एपिसोड देखा.