Close

कविता- क्यों न इनके हिस्से में एक मुलाक़ात लिख दें… (Poetry- Kyon Na Inke Hisse Mein Ek Mulaqat Likh Den…)

अनकही ही रह जाती हैं कितनी ही कविताएं
क्यों न उनके हिस्से में हम नए ख़्याल लिख दें

आजकल रद्द हो चुकी हैं तितलियों की उड़ानें
क्यों न उनके हिस्से में एक आसमान लिख दें

हर किसी को कहां मिला मन के मुताबिक़ जहां
क्यों न उनके हिस्से में मनचाहा क़िरदार लिख दें

सुनो, नेकियां तो उनकी कभी सराही नहीं गईं
क्यों न उनके हिस्से में एक अलग ख़िताब लिख दें

वो सहती रही चुपचाप क़िस्मत की लाचारियां
क्यों न उसके हिस्से में ख़ुशिया बेहिसाब लिख दें

बने रहे जो उम्रभर सिर्फ़ और सिर्फ़ नींव के पत्थर
क्यों न उनके हिस्से में ऊंची एक मीनार लिख दें

व्यस्त ही रहा वो ताउम्र दुनिया की उलझनों में
क्यों न उसके हिस्से में मन की बातें चार लिख दें

वो जो प्रेम की ख़ातिर भटकते रहे दर-ब-दर ही
क्यों न उनके हिस्से में एक 'मुलाक़ात' लिख दें

कब तक लिखते रहेंगे हम एक दूसरे को कविताओं में
वश अगर चले, अपने हिस्से में हम दीदार लिख दें…

- नमिता गुप्ता 'मनसी'


यह भी पढ़े: Shayeri

Photo Courtesy: Freepik

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Share this article