Close

कविता- मन मंथन (Poetry- Mann Manthan)

मन को जो इतना मथा है

हृदय में तेरे कितनी व्यथा है

अब खोल दे बांहें

यूं भर ना तू आहें

कांटों की जो ऊपरी सतह है

जीवंत प्रेम उसमें अथाह है

नयन नीर को अब बहने दे

अधरों को भी कुछ कहने दे

जो निकलेगा मन का गुबार

तभी खुलेगा ख़ुशियों का द्वार

मन के मौन का समंदर

छलकने दे अब अपने अंदर

क्यूं दिल इतना टूट गया

कब अपना था जो छूट गया

बहुत सह लिया मन का पीड़

तोड़ दे अब ज़ख़्मों का तीर

- कुमारी बंदना

यह भी पढ़े: Shayeri

Photo Courtesy; Freepik

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.

Share this article