Close

बाहुबली प्रभास और अनुष्का की सगाई दिसंबर में? (Prabhas And Anushka Shetty’s Engagement in December?)

Prabhas And Anushka Shetty's Engagement बाहुबली और देव सेना की रियल सगाई जल्द ही हो सकती है. जी हां  न जाने कितने हज़ार शादी के रिश्ते को ना कह चुके प्रभास का दिल देवसेना यानी अनुष्का शेट्टी पर आ गया है. ख़बरें हैं कि प्रभास और अनुष्का इस साल के अंत तक यानी दिसंबर में सगाई कर सकते हैं. Prabhas And Anushka Shetty's Engagement दोनों की अफेयर की ख़बरें पहले भी कई बार आती रही हैं, लेकिन दोनों ने ही एक-दुसरे को अच्छा दोस्त बताया है. लेकिन बार फिर दोनों के बीच की नज़दीरकियां ख़बरों में हैं. दोनों की साथ में पहली फिल्म थी बिल्ला. इस फिल्म के बाद दोनों ने कई फिल्में साथ में की हैं, लेकिन बाहुबली- द कंक्लूज़न में दोनों की केमेस्ट्री को काफ़ी पसंद किया गया. Prabhas And Anushka Shetty's Engagement अब दोनों की सगाई की ख़बर में कितनी सच्चाई है, ये तो यही दोनों बता सकते हैं, लेकिन अगर ये सगाई होती है, तो इन दोनों के फैंस काफ़ी ख़ुश होंगे. यह भी पढ़ें: Viral!!!स्वीमिंग पूल में नहाते हुए शाहरुख की बेटी सुहाना की पिक 

Share this article